छत्तीसगढ़ : नक्सलियों के हमले में 5 जवान शहीद, पुलिस जवानों के वाहन को विस्फोट कर उड़ाया

Webdunia
रविवार, 20 मई 2018 (15:41 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट से 5 पुलिसकर्मी शहीद हो गए जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले में किरंदुल-चोलनार मार्ग पर सड़क निर्माण की सुरक्षा ड्यूटी में जा रहे जवानों के वाहन को नक्सलियों ने पुलिया के नीचे बारूदी सुरंग विस्फोट कर उड़ा दिया। इसमें उसमें सवार 5 जवान मौके पर ही शहीद हो गए जबकि 2 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
 
दंतेवाड़ा के अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) जीएन बघेल एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायल जवानों को उपचार के लिए भेजा जा रहा है। इनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। शहीद एवं घायल जवान जिला पुलिस के हैं और वे किरंदुल थाने से रवाना हुए थे।
 
नक्सली वाहन को उड़ाने के बाद शहीद एवं घायल जवानों से 4 इंसास एवं 2 एके-47 राइफल भी लूट ले गए। इस इलाके के बचेली में विकास यात्रा पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इसी सप्ताह पहुंचने वाले हैं। उनकी यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा बल पहले से ही अलर्ट पर हैं। इसके बाद भी नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने में कामयाब रहे।
 
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पिछले महीने सुरक्षा बलों के साथ से मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने एवं राज्य के बीजापुर जिले में हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों में बौखलाहट की खबरें मिलती रही हैं जिसके चलते सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने को पहले से ही कहा गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

क्‍या होता है विरासत टैक्‍स, क्‍यों सियासत में इसे लेकर उठा है बवाल?

खरगे का इमोशनल दांव, कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में तो शामिल हो जाना

नवनीत राणा से 'दुश्मनी', गरीबों के रॉबिनहुड, कौन हैं बच्चू कड्डू

Video : नितिन गडकरी मंच पर बेहोश होकर गिरे, यवतमाल में दे रहे थे चुनावी भाषण

इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो करोड़ों लोग बनेंगे लखपति

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान थमा, 89 सीट पर होगा मतदान

चुनावी रैलियों में कांग्रेस पर PM नरेन्द्र मोदी के 5 प्रहार

खरगे का इमोशनल दांव, कम से कम मेरे अंतिम संस्कार में तो शामिल हो जाना

कांग्रेस के घोषणा पत्र में जिहादी सोच और तुष्टीकरण की राजनीति शामिल : वीरेंद्र सचदेवा

Toyota Fortuner Leader Edition में क्या है खास, जानिए क्या हैं खास फीचर्स

अगला लेख