नए साल पर महंगाई का झटका, बढ़े पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम

Webdunia
रविवार, 1 जनवरी 2017 (19:40 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम बाजार में तेजी के मद्देनजर घरेलू सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार क्रमश: 1.29 रुपए और 97 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की। पेट्रोल की कीमत में पिछले एक महीने में यह तीसरी और डीजल में एक पखवाड़े में यह दूसरी वृद्धि है।
 
खुदरा बिक्री मूल्यों में यह बढ़ोतरी आज मध्यरात्रि से लागू होगी। विभिन्न राज्यों में लगने वाले शुल्कों के कारण स्थानीय स्तर पर इनके बिक्री मूल्य में वृद्धि कमबेशी हो सकती है। दिल्ली में वैट कर सहित पेट्रोल के खुदरा मूल्य में 1.66 रुपए और डीजल के मूल्य में 1.14 रुपए की वृद्धि होगी। दिल्ली में अब पेट्रोल की दर 70.60 रुपए और डीजल की 57.82 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। इससे पहले 17 दिसंबर को पेट्रोल की कीमत 2.21 रुपए और डीजल की कीमत 1.79 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। तब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.94 रुपए और डीजल की कीमत 56.68 रुपए प्रति लीटर हो गई थी।
महंगा हुआ सिलेंडर : सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर बीती मध्य रात्रि से 2 रुपये  तथा  बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर एक रुपए प्रति सिलेंडर महंगे हो गए।  दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत अब 2 रुपए बढ़कर 434.71 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई जबकि पहले यह 432.71 रुपए थी। 
 
कोलकाता में इसकी कीमत 434.71 रुपए से बढ़कर अब 436.71 रुपए, मुम्बई में 463.91 रुपए से बढ़कर 465.88 रुपये और चेन्नई में 420.21 रुपए से बढ़कर 422.21 रुपए हो गई है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर अब दिल्ली में 584 रुपये की बजाय 585 रुपए, कोलकाता में 605 रुपए से बढ़कर 606 रुपए, मुम्बई में 587 रुपए की बजाय 588 रुपए  तथा चेन्नई में 593.50 रुपए की जगह 594 रुपए प्रति सिलेंडर मिलेंगे।
 
19 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडरों के दाम दिल्ली में 1,054.50 रुपए प्रति सिलेंडर तथा कोलकाता में 1,116.00 रुपए  प्रति सिलेंडर पर पूर्ववत स्थिर हैं। मुम्बई में इसकी कीमत 1,111.50 रुपए से बढ़कर अब  1,112.00 रुपए और चेन्नई में 1231.50 रुपए से 1233.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। (भाषा/वार्ता) 

Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

HMPV को लेकर मध्यप्रदेश सरकार अलर्ट, नई रिसर्च में दावा, बच्चों को अधिक खतरा

राहुल गांधी को राहत, मानहानि मामले में जमानत, सावरकर पर की थी टिप्पणी

सिंगापुर का पासपोर्ट सबसे शक्तिशाली, भारत रैंकिंग में 5 स्थान फिसला, पाकिस्तान का बुरा हाल

महिला सशक्तिकरण की दिशा में मोहन सरकार का बड़ा कदम, उद्योगों में कार्यरत महिला श्रमिकों को मिलेगा 5 हजार का इंसेटिव

डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, अब तक के सबसे निचले स्तर पर, जानिए कितनी हुई गिरावट

अगला लेख