विराट कोहली अभी भी पीएनबी के ब्रांड एम्बेसडर

Webdunia
शनिवार, 24 फ़रवरी 2018 (00:21 IST)
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा है कि क्रिकेटर विराट कोहली अभी भी उसके ब्रांड एम्बेसडर हैं। साथ ही बैंक ने इन खबरों का खंडन किया है कि उसने 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के लिए आडिट कंपनी प्राइसवाटरहाउसकूपर्स की सेवाएं ली हैं।


बैंक ने आज बयान में कहा कि उसने अपने ग्राहकों पर निकासी की कोई सीमा नहीं लगाई है और बैंकिंग गतिविधियां सामान्य तरीके से चल रही हैं। बयान में कहा गया है, विराट कोहली हमारे ब्रांड एम्बेसडर हैं। बैंक ने इन खबरों का खंडन किया कि कोहली उससे नाता तोड़ने जा रहे हैं। यह पूरी तरह गलत है।

बैंक ने मीडिया में आई इन खबरों को भी पूरी तरह गलत बताया कि उसने घोटाले की जांच और नीरव मोदी और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्रमाण जुटाने को पीडब्ल्यूसी की सेवाएं ली हैं। सोशल मीडिया में चल रही इस तरह की चर्चाओं कि बैंक ने प्रति ग्राहक निकासी की सीमा 3,000 रुपए तय की है, पर बैंक ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है।

बैंक ने इस तरह की कोई सीमा नहीं लगाई है। बैंकिंग गतिविधियां सामान्य तरीके से चल रही हैं। बैंक ने इन खबरों पर भी स्पष्टीकरण दिया है कि रिजर्व बैंक और सरकार ने उससे धोखाधड़ी वाली राशि अन्य बैंकों को लौटाने का निर्देश दिया है।

बैंक ने कहा कि यह रिपोर्ट भी पूरी तरह गलत है। बैंक इस बात की पुष्टि करता है कि उसे इस तरह का कोई निर्देश नहीं मिला है। इसके अलावा बैंक ने स्पष्ट किया कि उसके द्वारा हाल में सिर्फ 1,415 कर्मचारियों को स्थानांतरित किया गया है जबकि खबरों में कहा जा रहा था कि बैंक ने 18,000 कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है। (भाषा)

चित्र सौजन्‍य : यूट्यूब 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख