आइडिया, एयरटेल ने भी दिए अनलिमिटेड वाइस कॉल्स...

Webdunia
शुक्रवार, 9 दिसंबर 2016 (12:23 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस जियो द्वारा मुफ्त वायस व डेटा सेवाओं की अपनी पेशकश को आगे बढ़ाए जाने के बीच एयरटेल व आइडिया ने आज दो लगभग समान प्लान की घोषणा की जिसमें लगभग ग्राहकों के लिए नि:शुल्क काल व सीमित मोबाइल इंटरनेट की पेशकश की गई है। इन 28 दिन वैधता वाले प्लान की कीमत लगभग 150 रुपए व 350 रुपए है।
 
जियो की नि:शुल्क काल पेशकश का मुकाबला करने के लिए एयरटेल व आइडिया ने आज क्रमश: 345 रुपए व 348 रुपए की दो योजनाएं पेश की जिनमें उनके ग्राहक देश में किसी भी नेटवर्क पर जितनी चाहे फोनकाल कर सकते हैं। इस प्लान के तहत ये दोनों कंपनियां 4जी ग्राहकों को 1जीबी व बिना 4जी हैंडसेट वाले ग्राहकों को 50 एमबी डेटा भी देंगी।
 
वहीं कम राशि वाले प्लान में एयरटेल व आइडिया का शुल्क क्रमश: 149 रुपए व 148 रुपए हैं। इसके तहत उसके ग्राहक कंपनी के नेटवर्क पर ही नि:शुल्क कॉल कर सकेंगे। इसमें दोनों कंपनियां 300एमबी 4जी व (50एमबी गैर-4जी हैंडसेट के लिए) डेटा उपलब्ध कराएंगी।
 
वहीं सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने भी कहा कि वह 149 रुपए से कम शुल्क वाले प्रीपेड प्लान पर काम कर रही है जिसमें सभी नेटवर्क पर कॉल मुफ्त होंगी।
 
यहां उल्लेखनीय है कि रिलायंस जियो ने अपनी नि:शुल्क 4जी वायस व डेटा सेवाओं की पेशकश अब अगले साल 31 मार्च तक बढ़ा दी है। कंपनी ने अपने परिचालन के पहले 83 दिन में ही 5.2 करोड़ ग्राहक जोड़कर रिकार्ड बनाया है।
 
एयरटेल व आइडिया ने इन प्लान की घोषणा ऐसे समय में की है जबकि रिलायंस जियो के प्रस्तावित 149 रपये के प्लान के तहत 28 दिन तक देश भर में किसी भी नेटवर्क पर नि:शुल्क काल की जा सकेगी। इसमें किसी तरह का रोमिंग शुल्क भी नहीं लगेगा। इस प्लान में 300 एमबी 4जी डेटा (दिन के लिए) भी शामिल है। रात में डेटा का असीमित इस्तेमाल किया जा सकेगा।
 
इसके साथ ही जियो के प्रस्तावित प्लान में संगीत, मूवी, टीवी, न्यूज व अन्य एप का इस्तेमाल व नि:शुल्क एसएमएस भी हैं।
 
विशेषज्ञों का मानना है कि जियो आगे चलकर अपने शुल्क और भी कम कर सकती है। क्रेडिट सुइस ने अपनी एक रपट में कहा है, 'हम पहले ही लिख चुके हैं कि जियो के पास अब भी घोषित शुल्क दरों में कटौती की पर्याप्त गुंजाइश है।' फर्म के अनुसार उसे लगता है कि रिलायंस जियो जब बिलिंग शुरू करेगी तो उसके शुल्क कहीं अलग या कम होंगे। (भाषा) 
Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख