बीएसएनएल, एमटीएनल का निजीकरण नहीं

Webdunia
शुक्रवार, 13 मार्च 2015 (15:52 IST)
नई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के निजीकरण से इंकार करते हुए सरकार ने आज कहा कि इन दोनों सरकारी उपक्रमों की वित्तीय हालत सुधारने और उन्हें मुनाफे वाले उपक्रमों में तब्दील करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल का निजीकरण नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि यह सच है कि बीएसएनएल और एमटीएनएल की वित्तीय हालत ठीक नहीं है। लेकिन यह भी सच है कि सार्वजनिक क्षेत्र के इन उपक्रम के बिना प्रतिस्पर्धा भी नहीं होगी।

प्रसाद ने बताया कि कुछ साल पहले तक खासा मुनाफा अर्जित करने वाले बीएसएनएल और एमटीएनएल आज घाटे में चल रहे हैं। मैं बताना चाहूंगा कि ऐसी ताकतें रही हैं जो बीएसएनएल और एमटीएनएल को लगातार कमजोर कर रही थीं। हम इस समस्या को दूर कर बीएसएनएल और एमटीएनएल की वित्तीय हालत सुधारने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं।

अवसंरचना में सुधार पर जोर देते हुए उन्होंने बताया कि इसके लिए बीएसएनएल और एमटीएनएल 25000 नए टॉवर लगाने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि बीएसएनएल ने अपने नेटवर्क को मजबूत बनाने के लिए निवेश के माध्यम से राजस्व में वृद्धि करने तथा सेवा गुणवत्ता में सुधार करने के लिए उपभोक्ता सेवा और सेवा आपूर्ति पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

प्रसाद ने बहरहाल माना कि टावर चाहे बीएसएनएल का हो, एमटीएनएल का हो या निजी सेवा प्रदाता का हो, उसके प्रबंधन में दिक्कतें होती हैं और इसका कारण बिजली उपलब्ध न होना, जमीन का अधिग्रहण न हो पाना और कानून व्यवस्था आदि की समस्याएं हैं। उन्होंने कहा कि सेवा प्रदाताओं को कहा गया है कि अगर वे सौर उर्जा के माध्यम से टावर का प्रबंधन कर सकते हैं तो जरूर करें।

उन्होंने पूरक प्रश्नों के जवाब में बताया कि दिसंबर 2014 तक देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या 97.9 करोड़ थी। दुनिया भर के देशों की तुलना में भारत में मोबाइल दरों को किफायती बताते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल सेवा प्रदाताओं को बाजार की स्थिति और अन्य वाणिज्यिक कारणों के मद्देनजर विभिन्न दर योजनाओं की पेशकश करने की छूट दी गई है।

प्रसाद ने बताया कि मोबाइल सेवा प्रदाताओं द्वारा विभिन्न प्रकार की कॉलों के लिए दरें एक सेवा क्षेत्र से दूसरे सेवा क्षेत्र में अलग अलग होती हैं। इसके अलावा किसी एक सेवा क्षेत्र में एक ही प्रचालक द्वारा पेश की जाने वाली कॉल दरें अलग अलग उपभोक्ता द्वारा अलग अलग अपनाए जाने वाले शुल्क प्लान के आधार पर भी अलग अलग होती हैं। (भाषा)
Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

Lok Sabha Election 2024 : TMC नेता अभिषेक बनर्जी BJP को लेकर क्या बोले?

अखिलेश ने BJP पर लगाया संविधान खत्म करने का आरोप, बोले- ये वोट देने का छीन लेंगे अधिकार

महाकाल मंदिर में प्रसाद पैकेट को लेकर विवाद, मामला पहुंचा इंदौर कोर्ट

ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

कुख्यात अपराधी रवि काना को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4 दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल