अर्थशास्त्री से जानिए भारत की GDP में वृद्धि की हकीकत

Webdunia
बुधवार, 1 सितम्बर 2021 (19:50 IST)
वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की ग्रोथ रेट रिकॉर्ड 20.1 फीसदी रही है, जबकि पिछले साल पहली तिमाही में यह निगेटिव 23.9 थी। दरअसल, जीडीपी किसी भी देश की आर्थिक सेहत को मापने का सबसे सटीक पैमाना है। दरअसल, जिसे ग्रोथ माना जा रहा है, वह रिकवरी है। अर्थशास्त्री एवं नीति आयोग की पूर्व कंसल्टेंट नेहा गुप्ता बता रही हैं जीडीपी की हकीकत। 
 
जीडीपी ग्रोथ (GDP growth) एक अरिथमेटिक केल्कुलेटेड नंबर है। यानी एक फॉर्मूला, जो पिछले वर्ष के डाटा को इस वर्ष के डाटा से कम्पेयर करता है। चूंकि पिछले वर्ष के डाटा में ह्यूज रिडक्शन था, जिसका कारण कोरोना (Coronavirus) महामारी के दौरान लगाया गया इकोनॉमिक लॉकडाउन था।
 
अत: फर्स्ट स्टेंस में यह नंबर बेस इफेक्ट है यानी चूंकि पिछले वर्ष की गिरावट के नंबर से तुलना है तो ग्रोथ (growth) के नंबर डबल डिजिट और अच्‍छे प्रतीत हो रहे हैं।
 
दरअसल, यह ग्रोथ नहीं है, रिकवरी है और रिकवरी का फेज अभी बाकी है। चूंकि हम 2019 के लेवल को रीच नहीं कर पाए हैं यानी रिकवरी पूर्णत: नहीं हुई है, जारी है। अब अगर हम रिकवरी के कारण खोजें तो पाते हैं कि इकॉनॉमी के दो मुख्य इंजेक्शंस और पुश फैक्टर्स हैं।
पहला - प्राइवेट कंजम्प्शन या कंज्यूमर डिमांड और दूसरा- कैपिटल फॉर्मेशन यानी इन्वेस्टमेंट्स। इसी पीरियड में (B/W 2020-21) 19% और 55% से बढ़े हैं। और, यह दोनों ही फैक्टर्स इकॉनॉमी में मल्टीप्लायर की तरह कार्य करते हैं, तो इनमें आए हुए बदलाव देश की जीडीपी (GDP) को मल्टीप्लायर वे में इन्क्रीज करते हैं।
 
पर जैसा कि हम देख रहे पा रहे हैं, इन्वेस्टमेंट्स के 55% बढ़ने के बावजूद भी जीडीपी (GDP) 20% से ही ग्रोथ कर पाई है यानी अभी मल्टीप्लायर इफेक्ट हमें और अच्‍छे नंबर में देखने को मिलेंगे।
 
वैसे तो मैन्युफैक्चरिंग भी लगभग 50% से इन्क्रीज हुआ है, लेकिन अपने पिछले 2019 के एंड से अभी भी कम है। इसलिए अभी हमें अपनी रिकवरी (recovery) पर पूर्णत: ध्यान केंद्रित करना होगा, साथ ही साथ नेट एक्सपोर्ट या यूं कहें कि हमारा विदेशों के साथ बैलेंस निगेटिव है। यानी हमें एक्सपोर्ट प्रोमोशन पर अतिरिक्त ध्यान देना होगा। जिससे हम भारत को आत्मनिर्भर बनाने की ओर अग्रसर हो सकें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्ट्र में शर्मनाक घटना: छात्राओं को पीरियड्स के नाम पर नंगा कर जांचा

मध्यप्रदेश के PWD मंत्री का 'गड्ढा सिद्धांत': क्या सड़कें और गड्ढे हमेशा साथ रहेंगे?

बेंगलुरु में आवारा कुत्तों को खाने में मिलेगा चिकन और चावल

नेहरू-गांधी परिवार के महिमामंडन वाली किताबें राजस्थान सरकार ने कोर्स से हटाईं

NSA डोभाल ने बताया, Operation sindoor में हमने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर साधा सटीक निशाना

सभी देखें

नवीनतम

UP : नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, विरोध पर दी थी धमकी, आरोपी पिता गिरफ्तार

काकीनाडा में मेडिकल कॉलेज के 4 कर्मचारियों ने किया छात्राओं का यौन उत्पीड़न, 50 लड़कियों ने दर्ज कराई शिकायत

टाइटलर ने भीड़ से लूटने और सिखों को मारने के लिए कहा था, 70 साल की बुजुर्ग सिख की गवाही

नेहरू-गांधी परिवार के महिमामंडन वाली किताबें राजस्थान सरकार ने कोर्स से हटाईं

वाराणसी : लगातार बढ़ रहा गंगा का जल स्तर, दशाश्वमेध घाट पर अब छत से हो रही आरती

अगला लेख