मुकेश अंबानी की RIL और TA’ZIZ शुरू करेंगे 2 अरब डॉलर के केमिकल प्रोजेक्ट्‍स

Webdunia
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (18:40 IST)
नई दिल्ली। अबूधाबी केमिकल्स डेरिवेटिव्स कंपनी आरएससी लिमिटेड (TA'ZIZ) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने विश्व स्तर पर रासायनिक उत्पादन साझेदारी 'TA'ZIZ EDC & PVC' लॉन्च करने के लिए समझौता किया है।

यह उत्पादन क्षमता रुवाइस में TA'ZIZ औद्योगिक रसायन क्षेत्र में लगाई जाएगी। नए संयुक्त उद्यम 2 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया जाएगा। संयुक्त अरब अमीरात में इन रसायनों का पहली बार उत्पादन किया जाएगा। यह परियोजना वैश्विक स्तर पर इन रसायनों की बढ़ती मांग को पूरा करने के साथ-साथ आयात को भी कम करेगी। TA'ZIZ औद्योगिक रसायन क्षेत्र - अबूधाबी नेशनल ऑइल कंपनी (ADNOC) और ADQ के बीच एक संयुक्त उद्यम है। 
 
यह परियोजना एडीएनओसी और रिलायंस की दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी पर आधारित है। इस क्षेत्र में रिलायंस का यह पहला निवेश है। संयुक्त अरब अमीरात के उद्योग और उन्नत प्रौद्योगिकी मंत्री महामहिम डॉ. सुल्तान अहमद अल जाबेर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश डी अंबानी की मौजूदगी में समझौता-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए।

समझौते पर TA'ZIZ के कार्यवाहक सीईओ खलीफा अल महेरी और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट स्ट्रेटजी एंड बिजनेस डेवलपमेंट कमल नानावती ने हस्ताक्षर किए। 
इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और TA'ZIZ के बीच यह संयुक्त उद्यम भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच लंबे समय से चले आ रहे महत्वपूर्ण संबंधों को और मजबूत करेगा। हमें खुशी है कि हम संयुक्त अरब अमीरात में TA'ZIZ औद्योगिक रसायन क्षेत्र में विनाइल सीरीज में पहली परियोजनाएं स्थापित करेंगे, जिसे रसायनों के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।

 
महामहिम डॉ. अल जाबेर ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ यह रणनीतिक साझेदारी संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच मजबूत और गहरे द्विपक्षीय संबंधों पर आधारित है। हम इस नए संयुक्त उद्यम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ साझेदारी करके खुश हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात में पहली बार महत्वपूर्ण औद्योगिक कच्चे माल का निर्माण करेगा और औद्योगिक क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए हमारी राष्ट्रीय रणनीति का मजबूती देगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता तो कौन होगा PM, अरविंद केजरीवाल ने दिया जवाब

Jammu-Kashmir : जम्मू में प्रचंड गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 5 से 15 घंटों की बिजली कटौती निकाल रही है जान

अनचाही कॉल्स रोकने के लिए सरकार ने बनाया बड़ा प्लान

Swati Maliwal case : स्वाति मालीवाल मामले पर पहली बार अरविंद केजरीवाल का बयान, जानिए क्या बोले

मांएं क्‍यों कर रहीं हत्‍याएं, अब नागपुर में मां ने की 3 साल की बेटी की हत्‍या, शव सड़क पर लेकर घूमती रही

Weather Update: राजस्थान में पारा पहुंचा 50 डिग्री तक, कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

8 राज्यों की 58 सीटों पर आज थमेगा प्रचार का शोर, 25 मई को वोटिंग

निर्वाचन आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, क्यों देरी से जारी हो रहा है वोटिंग डेटा?

क्या होता है एयर टर्बुलेंस और क्यों हो जाता है खतरनाक?

पुणे दुर्घटना केस को लेकर प्रकाश आंबेडकर ने उठाए सवाल, किया यह दावा...

अगला लेख