Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Reliance Jio को 3 हजार करोड़ का मुनाफा, मात्र ढाई साल में 30 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा किया पार

हमें फॉलो करें Reliance Jio को 3 हजार करोड़ का मुनाफा, मात्र ढाई साल में 30 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा किया पार
, शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019 (17:07 IST)
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 2018-19 में 2,964 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की इकाई रिलायंस जियो ने करीब ढाई साल पहले ही देश के दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा था और महज 30 महीने में 30 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया है।
 
कंपनी के गुरुवार को घोषित नतीजों के अनुसार गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में उसे 15,102 करोड़ रुपए का कर पूर्व मुनाफा हुआ है, जो 1 साल पहले की तुलना में सवा दो गुना अधिक था। परिचालन मार्जिन 38.9 प्रतिशत रहा। समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में रिलायंस जियो ने कर पूर्व 4,053 करोड़ रुपए का लाभ कमाया, जो तीसरी तिमाही से 13.4 प्रतिशत अधिक है।
 
अंबानी ने कंपनी के अन्य कारोबार में भी जोरदार बढ़ोतरी के लिए बधाई देते हुए कहा कि मुझे रिलायंस की टीम पर गर्व है। इन उपलब्धियों की जड़ में रिलायंस टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण है।
 
रिलायंस जियो का 2018-19 में प्रति उपभोक्ता राजस्व (एआरपीयू) 126.2 रुपए रहा। चौथी तिमाही में जियो के ग्राहकों ने औसतन हर माह 10.9 जीबी डाटा इस्तेमाल किया तथा 823 मिनट की वॉयस कॉल की। चौथी तिमाही में कंपनी के साथ 2 करोड़ 66 लाख नए ग्राहक जुड़े। इस अवधि में ग्राहकों ने 956 करोड़ जीबी वायरलेस डाटा का इस्तेमाल किया और कुल 72,414 करोड़ मिनट बात की।
 
उधर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार जियो का वायरलेस उपभोक्ताओं के बाजार में हिस्सा फरवरी माह की समाप्ति पर 25.11 प्रतिशत पर पहुंच गया। कंपनी ने माह के दौरान 77,93,440 ग्राहक जोड़े। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2019 : श्रेयस अय्यर ने कहा, आखिरी 3 ओवरों ने पलटा मैच का रुख