Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 7 April 2025
webdunia

Reliance Jio की नई पेशकश, अभी डेटा रिचार्ज करें, भुगतान बाद में दें

Advertiesment
हमें फॉलो करें RelianceJio
, शनिवार, 3 जुलाई 2021 (14:28 IST)
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को तत्काल लोन पर डेटा उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसके तहत ग्राहक अपने फोन को रिचार्ज करा सकते हैं जिसके लिए उन्हें भुगतान बाद में करना होगा। इसे कंपनी ने 'इमरजेंसी डेटा लोन' सुविधा का नाम दिया है।

 
जियो देश की सबसे युवा लेकिन सबसे बड़ी दूरसंचार ऑपरेटर है। सूत्रों ने कहा कि कंपनी इस बात को समझती है कि प्रत्येक प्रयोगकर्ता विभिन्न कारणों से तत्काल डेटा खरीदने की स्थिति में नहीं होता है। यह सुविधा ऐसे जियो ग्राहकों के लिए है जिनका रोजाना का डेटा कोटा समाप्त हो गया है, लेकिन वे तत्काल डेटा रिचार्ज कराने की स्थिति में नहीं हैं। ऐसे ग्राहक अभी डेटा रिचार्ज कर उसका भुगतान बाद में कर सकते हैं।

 
सूत्रों ने बताया कि इस इस सुविधा के तहत जियो अपने ग्राहकों को एक जीबी (प्रत्येक) के 5 आपात डेटा लोन पैक उपलब्ध कराएगी। प्रत्येक पैक का मूल्य 11 रुपए होगा। इस आपात डेटा लोन की सुविधा का लाभ माईजियो ऐप के जरिए लिया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों को एक सुगम लेकिन अच्छा समाधान मिल सकेगा। उनके लिए द्रुत गति का डेटा अनुभव निर्बाध जारी रहेगा।
webdunia

इस तरह लें डाटा-लोन
  • MyJio ऐप खोलें और पेज के ऊपर बाईं ओर 'मेनू' पर जाएं।
  • मोबाइल सेवाओं के तहत 'इमरजेंसी डाटा लोन' चुनें।
  • 'इमरजेंसी डाटा लोन' बैनर पर क्लिक करें।
  • 'गेट इमरजेंसी डाटा' का विकल्प चुनें।
  • 'इमरजेंसी डाटा लोन' लेने के लिए ‘एक्टिवेट नाऊ’ पर क्लिक करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MSME का दायरा बढ़ा, पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक फैसला