एप्पल की बिक्री घटी, टिम कुक का कुल वेतन 116 लाख डॉलर पर आया

Webdunia
शनिवार, 4 जनवरी 2020 (15:25 IST)
सैन फ्रांसिस्को। एप्पल की सालाना बिक्री कम रहने से कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) टिम कुक का सालाना वेतन भुगतान 2019 में कम होकर 116 लाख डॉलर रह गया। इससे 1 साल पहले 2018 में कंपनी ने उन्हें 157 लाख डॉलर का भुगतान किया था।
 
कंपनी ने अमेरिका के बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) को इसकी जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि टिम कुक को किए गए भुगतान में कमी आने की मुख्य वजह उनका प्रोत्साहन बोनस कम होना रहा है। उन्हें 2018 में 120 लाख डॉलर का प्रोत्साहन बोनस मिला था, जो 2019 में कम होकर 77 लाख डॉलर रह गया।
 
कंपनी ने 2018 में तय बिक्री लक्ष्य से 100 प्रतिशत अधिक का आंकड़ा हासिल किया था जबकि 2019 में लक्ष्य से महज 28 प्रतिशत ही अधिक बिक्री हो सकी। उल्लेखनीय है कि टिम कुक का मूल वेतन 30 लाख डॉलर है। इसके अतिरिक्त उन्हें कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन बोनस मिलता है।
 
कंपनी ने सुरक्षा एवं कार्यक्षमता बेहतर बनाए रखने जैसे कारणों से कुक को निजी विमान भी दिया हुआ है। वेतन के अलावा कुक के पास कंपनी के प्रमुख के तौर पर 11.30 करोड़ डॉलर के एप्पल के शेयर भी हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख