कौन हैं अजय सेठ, जो संभालेंगे IRDAI की कमान?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 24 जुलाई 2025 (16:09 IST)
Ajay Seth news in hindi : मोदी सरकार ने गुरुवार को वित्त एवं आर्थिक मामलों के विभाग के पूर्व सचिव अजय सेठ को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) का चेयरमैन नियुक्त किया। कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी सेठ, 4 साल के कार्यकाल के बाद इस साल जून में आर्थिक मामलों के सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
 
सेठ 2021 से DEA सचिव के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने देश की आर्थिक नीतियों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। मार्च 2025 में सरकार ने उन्हें उस समय राजस्व सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा, जब तुहिन कांता पांडे को SEBI का चेयरपर्सन बनाया गया। सेठ ने भारत सरकार, कर्नाटक सरकार और एशियन डेवलपमेंट बैंक के साथ भी काम किया है।
 
एक सरकारी अधिसूचना में कहा गया है कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बीमा नियामक के चेयरमैन के रूप में सेठ की नियुक्ति को 3 साल की अवधि या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक के लिए मंजूरी दे दी है।
 
कैसे होती है इरडा चेयरमैन की नियुक्ति : देबाशीष पांडा के इस साल मार्च में कार्यकाल पूरा होने के बाद लगभग चार महीने पश्चात इरडा के चेयरमैन की नियुक्ति हुई है। नियामकों की नियुक्ति की प्रक्रिया के अनुसार, मंत्रिमंडल सचिव की अध्यक्षता वाली वित्तीय क्षेत्र नियामक नियुक्ति खोज समिति (FSRASC) नाम का सुझाव देती है।
 
पात्र उम्मीदवारों के साथ बातचीत के आधार पर, समिति अंतिम मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति को नाम की सिफारिश करती है।
 
क्या है इरडा का काम : इरडा को बीमा पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा करने तथा आम लोगों के लाभ के लिए बीमा उद्योग का तीव्र और व्यवस्थित विकास करने तथा अर्थव्यवस्था की वृद्धि में तेजी लाने के लिए दीर्घकालिक कोष उपलब्ध कराने का कार्य सौंपा गया है। यह बीमा से संबंधित वित्तीय बाजारों में निष्पक्षता, पारदर्शिता और व्यवस्थित आचरण को बढ़ावा देने में भी मदद करता है तथा बाजार के प्रतिभागियों के बीच वित्तीय सुदृढ़ता के उच्च मानकों को लागू करने के लिए एक भरोसेमंद प्रबंधन सूचना प्रणाली का निर्माण करता है।
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

भारत, ब्रिटेन ने ऐतिहासिक FTA पर किए हस्ताक्षर, क्या बोले पीएम मोदी?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

Patna: SIR के विरोध में NSUI कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च, पुलिस ने किया तितर बितर

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी के निशान से नीचे आया, बाढ़ के खतरों पर नजर

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

अगला लेख