कार्बन मोबाइल का टैबलेट लांच

कई तरह के नए स्मार्ट फोन भी

Webdunia
गुरुवार, 5 जुलाई 2012 (17:57 IST)
FILE
भारतीय मोबाइल हैंडसेट बाजार में तेजी से विस्तार कर रही कंपनी कार्बन मोबाइल ने टैबलेट बाजार में कदम रखा है।

कार्बन मोबाइल ने दिवाली तक बाजार में ‘किफायती पर तकनीकी दृष्टि से उन्नत’ कई नए टैबलेट और स्मार्ट फोन पेश करने की गुरुवार को यहां घोषणा करते हुए कहा है कि वह अब हैंडसेट के साथ साथ भारतीय ग्राहकों की विशिष्ट जरूतों को पूरा करने के लिए ‘खुद एप्लिकेशन, कंटेंट और दूसरे उत्पाद विकासित करेगी’।

कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रदीप जैन और कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने यहां एक संवादाता सम्मेलन में कार्बन मोबाइल के पहले हाईटेक टैबलेट ‘स्मार्ट टैब 1’ को पेश करते हुए कहा कि यह ‘मोबाइल उपकरण बाजार के प्रति कंपनी की नयी रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वह अपने देशव्यापी नेटवर्क के जरिये ग्राहकों को न केवल हैंडसेट और टैब सुलभ कराएगी बल्कि उन्हें स्मार्ट एप्लिकेशन और सेवाओं के नए विकल्प भी देगी।

कार्बन मोबाइल का पहला टैबलेट ‘स्मार्ट टैब 1’ 17.8 सेंटीमीटर की 5-प्वाइंट टच स्क्रीन वाला उपकरण है जो एंड्रायड 4.0.3 ऑपरेटिंग प्रणाली और 1.2 गीगा हर्त्ज ब्रस्ट तीव्र प्रोसेसर से युक्त है। वाईफाई और 3जी वायरलेस कनेक्शन के साथ चलने में समर्थ इस टैबलट की कीमत 7,000 रुपए रखी गई है।

कार्बन मोबाइल ने स्मार्ट टैब-1 के साथ नए फीचर वाले तीन ड्यूल सिम स्मार्टफोन कार्बन ए9, ए7 और ए5 भी पेश किए हैं जो एंड्रायड ऑपरेटिंग प्रणाली पर आधारित हैं। ये फोन क्रमश: 9,500 रुपए, 7500 रुपए और 5,800 रुपए के रेंज में हैं। इनमें से पहले फोन का प्रोसेसर 1 गीगा हर्त्ज का और बाकी दोनों का 800-800 मेगा हर्त्ज क्षमता का है।

जैन ने कहा कि हमने आज से मोबाइल उपकरणों का एक नए परिवेश प्रस्तुत करने की रणनीति शुरू की है पर हम प्रौद्योगिका को आम लोगों तक पहुंचान के अपने ध्येय पर कायम हैं। हम उस धारणा को तोड़ना चाहते हैं कि उन्नत प्रौद्योगिकी बहुत महंगी होती है।

उन्होंने कहा कि कार्बन स्मार्ट श्रृंखला के उपकरणों में हार्डवेयर किसी भी अंतरराष्ट्रीय बंड से कमतर नहीं है ‘फर्क केवल कीमत का है।’ कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में विपणन नेटवर्क के विस्तार और उत्पाद विकास पर करीब 200 करोड़ रुपए खर्च करते हुए नए उत्पादों के साथ आय में 40 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा है। वर्ष 2011-12 में कंपनी ने 1500 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

जैन ने कहा कि 2013-14 तक कंपनी की सालाना आय 3,500 करोड़ तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि इस साल हम दो करोड़ हैंडसेट बेच कर घरेलू बाजार में अपना हिस्सा 10 प्रतिशत तक कर लेंगे। उन्होंने बताया कि 2014 तक कंपनी के देश भर में करीब 1000 सर्विस सेंटर हो जाएंगे जिनकी संख्या फिलहाल 650 है। इससे उनकी पहुंच 90 प्रतिशत जिलों तक होगी।

शशिन देवसरे ने भारत में मोबाइल उपकरण बाजार की संभावना का जिक्र करते हुए सिस्को की एक रिपोर्ट का उल्लेख किया जिसके अनुसार 2016 तक भारत में नेटवर्क उपकरणों की संख्या दो अरब तक पहुंचा जाएगी यानी प्रति व्यक्ति औसतन 1.5 उपकरण प्रचालन में होंगे। (भाषा)

Show comments

लोकसभा चुनावों के बीच मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को कोओर्डिनेटर पद से हटाया

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

संगत के कहने पर अमृतपाल ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया फैसला, पिता ने किया खुलासा

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

CJI चंद्रचूड़ ने बताया स्कूल में क्यों हुई थी पिटाई, आज भी याद है वो शर्मिंदगी

sex scandal : प्रज्वल का मंगलवार की समयसीमा पर स्वदेश वापसी का कोई संकेत नहीं

लोकसभा चुनावों के बीच मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को कोओर्डिनेटर पद से हटाया

Lok Sabha elections 2024 : तीसरे फेज में करीब 61 प्रतिशत मतदान, बंगाल में छिटपुट हिंसा, जानिए कौनसे राज्य में कितना प्रतिशत

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई