खाद्य मुद्रास्फीति में नरमी

Webdunia
गुरुवार, 4 नवंबर 2010 (14:22 IST)
FILE
आलू, प्याज और दूसरी सब्जियों की आपूर्ति में सुधार से गत 23 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में थोक मूल्य पर आधारित खाद्य मुद्रास्फीति की दर करीब एक प्रतिशत नीचे खिसककर 12.85 प्रतिशत रह गई।

यह लगातार तीसरा सप्ताह रहा जब खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट का रुख रहा। एक सप्ताह पहले यह 13.75 प्रतिशत दर्ज की गई थी।

आज जारी सरकारी आँकड़ों के अनुसार सालाना आधार पर आलू के दाम 51.22 प्रतिशत तक नीचे आ गए जबकि सब्जियों के दाम 4.20 प्रतिशत नरमी में रहे। प्याज के दाम में भी हल्की नरमी रही।

आवश्यक उपभोग की अन्य वस्तुओं में अनाज, दूध और फलों के दाम हालाँकि ऊँचे बने रहे। सालाना आधार पर अनाज के दाम 4.07 प्रतिशत जबकि दाल दलहन के दाम 0.67 प्रतिशत ऊँचे रहे। गेहूँ और चावल के दाम क्रमश: 4.36 और 3.17 प्रतिशत ऊँचे रहे।

खाने-पीने की अन्य वस्तुओं में दूध के दाम पिछले एक साल में 21.72 प्रतिशत तक ऊँचे रहे जबकि फलों में 16.03 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई। अंडा, मीट और मछली के दाम भी सालाना आधार पर 28.85 प्रतिशत तक बढ़ गए।

जुलाई में नरम पड़ने के बाद से खाद्य मुद्रास्फीति लगातार मजबूती में बनी है। अगस्त और सितंबर में भारी वर्षा के कारण आपूर्ति गड़बड़ाने से यह तेजी में रही। (भाषा)

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा