टेरिफ प्लान बदलना अनुचित व्यापार

Webdunia
गुरुवार, 7 नवंबर 2013 (19:27 IST)
FILE
नई दिल्ली। एक उपभोक्ता अदालत ने कहा है कि यदि एक दूरसंचार कंपनी मनमाने ढंग से टेरिफ प्लान बदलती है तो यह अनुचित व्यापार व्यवहार है। इस मामले में उपभोक्ता ने फोन कनेक्शन लेते समय जो प्लान लिया था, कंपनी ने उसे बाद में बदल दिया। इस पर उपभोक्ता अदालत ने कंपनी को ग्राहक को पुराना प्लान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

नई दिल्ली जिला उपभोक्ता विवाद निपटान मंच ने पाया कि वोडाफोन मोबाइल सर्विसेज लिमिटेड ने फायदा उठाने के लिए मनमाने ढंग से प्लान बदल दिया। उपभोक्ता अदालत ने कंपनी को 2,000 रुपए मुआवजा और मुकदमा खर्च याचिकाकर्ता को भुगतान करने का निर्देश दिया।

उपभोक्ता अदालत ने कहा कि ग्राहकों के साथ झूठे वादे किए गए जिसके आधार पर यह अनुचित व्यापार व्यवहार का मामला बनता है। प्रतिवादी (वोडाफोन) सेवा में कमी का दोषी पाया गया है, क्योंकि उसने प्लान के मुताबिक शुल्क लेने का वादा पूरा नहीं किया और फायदा लेने के लिए मनमाने ढंग से प्लान बदल दिया।

सीके चतुर्वेदी की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि प्रतिवादी को पुराना प्लान बहाल करने और वसूली गई अतिरिक्त राशि भावी बिल में समायोजित करने का निर्देश दिया जाता है।

यह फैसला दिल्ली स्थित फर्म एस्टेक मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड की उस याचिका पर आया है जिसमें फर्म ने आरोप लगाया था कि वोडाफोन उससे मोबाइल-एसटीडी कॉल्स के लिए उन दरों से अधिक शुल्क ले रही है जिन दरों पर प्लान लिया गया था। फर्म ने कॉर्पोरेट प्लान पैकेज के तहत वोडाफोन से कई नंबर खरीदे थे। (भाषा)

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा