पीएफ से जुड़ी महत्वपूर्ण खबर

Webdunia
शुक्रवार, 19 सितम्बर 2014 (12:24 IST)
नई दिल्ली। कंपनियों को अब अपने कर्मचारियों का बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड एम्प्लॉई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (ईपीएफओ) को उपलब्ध कराना होगा। इसके लिए ईपीएफओ ने सभी कंपनियों को निर्देश जारी कर दिया है।

इसका उद्देश्य प्रॉविडेंट फंड अकाउंट नंबर (यूएएन) आवंटन और उसके स्टेकहोल्डर्स को भुगतान आसान बनाना है। ईपीएफओ ने अपने 120 से ज्यादा क्षेत्रीय कार्यालयों से आईएफएससी कोड के साथ कोर बैंक अकाउंट नंबर लेने को कहा है ताकि उसे पोर्टेबल यूएएन से जोड़ा जा सके। आदेश के अनुसार 'सरकार ने यूएएन आवंटन को आसान बनाने, ईपीएफ योजना और राशि भुगतान में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए सदस्यों से बैंक अकाउंट नंबर लेने का निर्देश जारी किया है।

ईपीएफओ के सेंट्रल प्रॉविडेंट फंड कमिशनर केके जालान ने कहा कि इस निर्देश से सभी सदस्यों के बैंक अकाउंट का ब्योरा लेने में मदद मिलेगी। फिलहाल ईपीएफओ ने 1.80 करोड़ कर्मचारियों का बैंक नंबर ले लिया है। साथ ही 86.9 लाख कर्मचारियों का पैन और 28.2 लाख कर्मचारियों के आधार कार्ड का नंबर लिया है।

ईपीएफओ अपने 4.17 करोड़ स्टेकहोल्डर्स के लिए उनके प्रोविडेंट फंड अकाउंट नंबर को 15 अक्टूबर तक शुरू करने की तारीख तय की है। इस सुविधा के बाद एक संस्थान से नौकरी छोड़ने के बाद दूसरी कंपनी में जाने पर प्रोविडेंट फंड अकाउंट नंबर बदलने की जरूरत नहीं होगी। कर्मचारी का नंबर वही रहेगा। (एजेंसियां)
Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा