सफल नहीं हो पाया दिल्ली का सस्ता शराब ब्रांड

Webdunia
रविवार, 20 अप्रैल 2014 (18:17 IST)
FILE
नई दिल्ली। पूर्ववर्ती शीला दीक्षित सरकार ने अवैध शराब की बिक्री पर काबू पाने के लिए एक सस्ती शराब बाजार में उतारी थी, जो कि प्रचार-प्रसार के अभाव में सफल नहीं हो पा रही।

इस ब्रांड की शराब का हाल यह है कि प्रचार-प्रसार के अभाव के कारण पहले वाला ही स्टॉक नहीं बिक रहा और डीलर नया ऑर्डर नहीं कर रहे। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार के अभाव में इसकी बिक्री लगातार कम हो रही है तथा इसके उत्पादन को लेकर भी अनिश्चितता बढ़ी है। यह शराब, दिल्ली मीडिया लिकर (डीएमएल) 2 साल पहले बाजार में आई थी। प्रचार-प्रसार पर अधिक ध्यान नहीं दिए जाने के कारण इसके लिए मांग कभी जोर पकड़ ही नहीं पाई और ग्राहक सस्ती देसी शराब को ही वरीयता देते रहे।

अधिकारी ने कहा कि स्थानीय शराब पीने वाले ज्यादातर ग्राहकों को डीएमएल की जानकारी ही नहीं है। अन्य सस्ते ब्रांडों के फैंसी नाम हैं और वे अधिक लोकप्रिय हैं, जो कि डीएमएल की कम ब्रिकी का एक प्रमुख कारण है।

अधिकारी ने कहा कि विज्ञापन नीति निर्माण का हिस्सा है और इसके लिए धन की जरूरत होती है। नई सरकार केवल परियोजना की देखरेख कर सकती है। परियोजना चल तो रही है लेकिन उत्पादन नहीं बढ़ रहा।

डीएमएल 2012 में तत्कालीन शीला दीक्षित सरकार ने पेश की थी। नकली शराब की बिक्री पर काबू पाने के लिए इसकी शुरुआत प्रायोगिक रूप से की गई। (भाषा)

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा