100 बीएड कॉलेजों की सौगात

राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की मान्‍यता

Webdunia
भोपाल। पिछले दो साल से विवादों में चलने के बावजूद बीएड पाठ्यक्रम को लेकर कॉलेजों में रुझान कम नहीं हुआ है। नए सत्र में प्रदेश को 100 नए बीएड कॉलेजों की सौगात मिल रही है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने करीब 100 कॉलेजों को सत्र 2009-10 के लिए बीएड की मान्यता प्रदान की है।

करीब 10 हजार नई सीटों के साथ ही अब बीएड की प्रदेश में लगभग 35 हजार सीटें हो जाएँगी। वर्तमान में सीटों की संख्या लगभग 25 हजार है। नए बीएड कॉलेजों के लिए अक्टूबर 08 से शुरू हुई प्रक्रिया जुलाई तक और चलेगी। जुलाई तक कुछ और कॉलेजों को भी मान्यता मिलने की संभावना है।

एनसीटीई से जुड़े सूत्रों के अनुसार सत्र 2009-10 के लिए करीब 400 से 500 संस्थाओं ने बीएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया था। इनमें से करीब 100 को मान्यता प्रदान की जा चुकी है। वहीं एनसीटीई ने सत्र 2010-11 के लिए भी नए कॉलेजों की मान्यता की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए 1 अगस्त से 31 अक्टूबर तक आवेदन करने का समय तय किया गया है।

गौरतलब है कि सत्र 2007-08 के आँकड़े के अनुसार एनसीटीई की सूची में प्रदेश में बीएड कॉलेजों की संख्या करीब 368 थी। जिसमें हाईकोर्ट के निर्णय के बाद 223 मान्यता व 196 गैर मान्यता प्राप्त हैं। इनमें सबसे ज्यादा 96 बीएड कॉलेजों की संख्या बरकउल्ला विवि से संबद्ध है।

सत्र 2007- 08 में बरकतउल्ला विवि ने करीब 25 हजार सीटों के लिए केंद्रीय काउंसलिंग आयोजित की थी। उसी दौरान मान्यता को लेकर उठे विवाद के चलते बीएड कॉलेजों का मामला कोर्ट में उलझ गया था जो अभी तक लंबित है।

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

CBSE Supplementary Exam : सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा 15 जुलाई से

Gujarat Secondary Education Board 12th का रिजल्ट घोषित, कॉमर्स में टूटा रिकॉर्ड

कल जारी होगा गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

NTA ने दावों का किया खंडन, NEET-UG पेपर लीक खबरों को बताया निराधार