CBSE Board Exam 2022: सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा कल से शुरू, इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Webdunia
सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (20:38 IST)
नई दिल्ली। CBSE Term 2 Exam : सीबीएसई 12वीं टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही हैं। देशभर के शहरों में बने हजारों परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक निर्धारित है।

इसके लिए परीक्षा में भाग लेने सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे ही पहुंचना होगा। सीबीएसई 12वीं के छात्रों का पहला पेपर एंटरप्रिन्योरशिप व ब्यूटी एंड वेलनेश का होगा। यह परीक्षा 15 जून तक चलेगी। सीबीएसई 10वीं टर्म-2 की परीक्षा 27 अप्रैल से शुरू होगी और 24 मई तक चलेगी।

सीबीएसई बोर्ड ने इस साल 10वीं औेर 12वीं की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित करने का फैसला किया है। सीबीएसई ने यह फैसला कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए लिया था।

बोर्ड ने तय किया था कि अगर किसी कारण से टर्म 2 की परीक्षाएं नहीं हो पाई तो फाइनल रिजल्ट टर्म 1 की परीक्षाओं के आधार पर तैयार किया जाएगा, लेकिन नई शिक्षा नीति 2020 के तहत भी बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्म में करवाने की पहल की गई है। टर्म-1 की परीक्षा दिसंबर 2021 में हो गई थी। अब टर्म-2 की परीक्षा होगी और दोनों परीक्षाओं में मिले मार्क्स/मार्कशीट के आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
 
क्या हैं दिशा-निर्देश : 
ये वस्तुएं न ले जाएं : छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ या ईयरफोन न लाएं। अगर किसी को नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
कोविड नियमों का पालन : देश के अलग-अलग राज्यों में एक बार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। कोरोना से बचने के लिए छात्रों को इससे बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। छात्र-छात्राओं को हर समय मास्क पहनना होगा और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।
 
प्रवेश पत्र है जरूरी : हर परीक्षा की तरह सीबीएसई की परीक्षाओं में शामिल होने के लिए भी छात्र-छात्राओं के पास अनिवार्य रूप से एडमिट कार्ड होना चाहिए। इसके साथ ही उन्हें अपना स्कूल का आईडी- कार्ड भी साथ रखना चाहिए।
 
समय पर पहुंचे : परीक्षा केंद्रों पर भीड़ से बचने के लिए छात्रों को परीक्षा समय से कम से कम एक घंटे पहले एग्जाम हॉल में पहुंचना होगा।
 
20 मिनट का अतिरिक्त समय : छात्रों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए 20 मिनट तक का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा हाल में ड्यूटी दे रहे इंविजिलेटर को यह सुनिश्चित करना होगा कि इस समय का उपयोग केवल प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए किया जाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोचिंग नहीं जा सकेंगे 16 साल से कम के बच्चे, मध्‍य प्रदेश में जारी हुए आदेश

CBSE Board Result 2024 : जानिए कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

यूजीसी प्रमुख बोले, सीयूईटी, स्नातक व नेट के लिए अंकों का सामान्यीकरण खत्म होगा

UP Board का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित, कैसे चेक करें रिजल्ट?

अगला लेख