सावधान! आईआईटी में चयन ही काफी नहीं क्योंकि...

Webdunia
शनिवार, 11 जुलाई 2015 (13:47 IST)
हर साल भारत के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान आईआईटी के लिए हजारों विद्यार्थियों का चयन होता है, चूंकि यह परीक्षा देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं में से एक है।

ऐसे में इन संस्थानों में प्रवेश पाने वाले कई विद्यार्थी मान बैठते हैं कि आईआईटी में चयन से ही वे इंजीनियर बन जाएंगे। लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है।
 
हाल ही में आईआईटी रुड़की ने कड़े कदम उठाते हुए संस्थान के 73 छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इनको इसलिए बाहर निकाला गया क्योंकि बीटैक प्रथम साल की परीक्षा में ये बेहद कम अंक लेकर पास हुए थे।

जी हां इन विद्यार्थियों की सीजीपीए 5 व इससे कम थी। जिसके चलते बुधवार को आईआईटी खड़गपुर ने इस संबंध में कड़े कदम उठाते हुए इन विद्यार्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया।         
 
आपको बता दें कि आईआईटी में एडमिशन लेने के पहले इन विद्यार्थियों के माता-पिता ने एक दस्तावेज साइन किया था जिसमें उनके बच्चों के खराब प्रदर्शन के चलते संस्थान से बाहर किए जाने का जिक्र भी किया गया था। उस दस्तावेज को संज्ञान में लेते हुए ही संस्थान ने यह कार्यवाही की है। हालांकि देश के सबसे बड़े प्रोद्योगिकी संस्थान में से एक यह आईआईटी में पहला मामला है जब एक साथ 73 स्टूडेंट्स की आईआईटी से रवानगी कर दी गई हो।    
 
इसके पहले भी 2006 में एक आईआईटी में कुछ विद्यार्थियों के परीक्षा में खराब प्रदर्शन को लेकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था, लेकिन बाद में उन्हें वापस ले लिया गया था।   
Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोचिंग नहीं जा सकेंगे 16 साल से कम के बच्चे, मध्‍य प्रदेश में जारी हुए आदेश

CBSE Board Result 2024 : जानिए कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

यूजीसी प्रमुख बोले, सीयूईटी, स्नातक व नेट के लिए अंकों का सामान्यीकरण खत्म होगा

UP Board का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित, कैसे चेक करें रिजल्ट?