कैमरे के साथ फोटोग्राफी में बनाएं ग्लैमरस करियर

डॉ. संदीप भट्ट
Make a career in photography with camera : फोटो हम सभी की जिंदगियों का एक अहम दस्तावेज होते हैं। बहुत पहले से जब कैमरा नहीं था तब लोग तस्वीर बनाने वालों से अपनी तस्वीरें बनवाया करते थे और कैमरे के आने के बाद की कहानी तो हम सभी जानते ही हैं। आज दुनिया में करोड़ों लोग अपने स्मॉर्ट फोन के जरिए अक्सर अपनी जिंदगियों के अलग-अलग मूवमेंट्स को कैमरे की क्लिक से कैप्चर करते रहते हैं।

यही नहीं कैमरे के आने के बाद फोटोग्राफी एक करियर ऑप्शन के रूप में भी तैयार हुआ। आज दुनियाभर में इस फील्ड से जुड़े लोग काम करते हैं। लेकिन यह दूसरे जॉब फील्ड से बिल्कुल अलग है। फोटोग्राफी एक ऐसी आर्ट है जिसे आज हर कोई उपयोग करता है। कैमरे के साथ विजुअल्स को अपनी ऑडियंस के लिए विविध फॉर्मेट्स में संरक्षित करने का यह काम एक शानदार करियर फील्ड भी है। लेकिन फोटोग्राफी बहुत ही सेंसिटिव काम है। यह बिल्कुल एक सर्जरी की तरह है, जरा सी सावधानी फोटोग्राफी में भी बहुत गड़बड़ी पैदा कर सकती है।

एक अच्छा फोटो हासिल करने के लिए बहुत प्रैक्टिस की जरूरत होती है। इस आर्ट की महारत हासिल करने के लिए बहुत ही अनुभव की आवश्यकता होती है। दरअसल एक अच्छा फोटोग्राफर अपने कैमरे की सहायता से घटनाओं को तस्वीरों के माध्यम से सजीव करता है। फोटोग्राफर उन घटनाओं को कहानी के रूप में संजोने का काम करते हैं जो समय के किसी क्षण में घटती हैं। इस तरह फोटोग्राफर अपने कैमरे में इतिहास को कैप्चर करने का काम भी करता है।

एडवरटाइजिंग एजेंसी, मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री, रियल एस्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनियों, डेवलपमेंट एजेंसियों, पुलिस, न्यूज एजेंसियों आदि में फोटोग्राफी का जबरदस्त करियर का स्कोप है। एक फ्रीलांसर के बतौर भी आप फोटोग्राफी का काम कर सकते हैं। एक फ्रीलांस फोटोग्राफर बतौर इसमें आपको वर्क फ्लैक्सिबिलिटी तो मिलती ही है आप बचे हुए वक्त में दूसरे काम भी कर सकते हैं।

किसी एजेंसी के साथ प्रोजेक्ट बेस पर काम करने की भी संभावनाएं मौजूद होती हैं। इस तरह के काम के दौरान आप अलग-अलग फील्ड से जुड़ी एजेंसियों के साथ काम कर सकते हैं। आज भी फोटोग्राफी के फील्ड में अच्छा काम करने वालों की खासी डिमांड है। देश-विदेश की अलग-अलग एजेंसियों में फोटोग्राफी के एक्सपर्टस की खासी मांग रहती है।
तो आइए देखते हैं कि फोटोग्राफी में करियर का ताजा स्टेटस क्या है :
हमारी दुनिया में तरह-तरह के इवेंट्स हमेशा ही होते रहते हैं। किसी राजनीतिक दल की बैठक हो, कॉर्पोरेट कंपनी की मीटिंग्स हों या फिर किसी प्रोडक्ट की लॉन्चिंग और री-लॉंचिंग, हर अवसर के फोटो यादगार होते हैं। इन तस्वीरों की आवश्यकता उन ईवेंट्स में शामिल लोगों और संस्थाओं के साथ मीडिया जगत को भी होती है। इस तरह के प्रोग्राम्स को एक अच्छा फोटो आर्टिस्ट ही बेहतरी से कवर कर सकता है।

यही कारण है कि दुनियाभर में फोटोग्राफी आज एक बेहतरीन करियर ऑप्शन के रूप में मानी जाती है। जिस तरह किसी भी फील्ड या इंडस्ट्री के अपने छोटे-छोटे सेक्टर्स होते हैं वैसे ही फोटोग्राफी भी एक ऐसा ही सेक्टर है जिसके अलग-अलग सब फील्ड्स में काम करने के अच्छे अवसर मौजूद हैं। फोटोग्राफी को एक करियर ऑप्शन के रूप में अपनाने वाले लोगों के लिए इससे जुड़े कई अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

फोटो जर्नलिज्म
जर्नलिज्म में फोटोग्राफी की खास जगह है। प्रिंट हो या डिजिटल, हर तरह के मीडिया में विजुअल्स के रूप में फोटोग्राफ की बहुत मांग रहती है। क्या आपने किसी न्यूज पेपर या मैग्जीन को देखा है जिसमें किसी खबर से जुड़े फोटो न होते हों। शायद कभी नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि पत्रकारिता की दुनिया में कहा जाता है कि एक तस्वीर या चित्र की अहमियत एक हजार शब्दों के बराबर होती है।

यही कारण है कि किसी भी अखबार के तमाम पन्ने अलग-अलग फोटोग्राफ से भरे होते हैं। खबर चाहे किसी पालिटिकल घटना की हो, बिजनेस की हो या फिर किसी लोकल ईवेंट की, अखबार और पत्रिकाओं के पन्नों पर इनसे जुड़ी तस्वीरें खूब छपती हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर तो विजुअल्स की भरमार होती है।

एक ईवेंट के पचासों फोटो वहां मिलते हैं। ये सभी तस्वीरें दरअसल फोटो जर्नलिस्ट लेते हैं। ये लोग पत्रकारिता से जुड़े ऐसे लोग हैं जो कैमरे से पत्रकारिता करते हैं। मीडिया इंडस्ट्री में अच्छे फोटो पत्रकारों की खासी डिमांड रहती है। तो अगर आपको खबरों में दिलचस्पी है और कैमरे में रुचि है तो फोटो जर्नलिस्ट बतौर आपके लिए शानदार करियर ऑप्शंस हो सकते हैं।

फैशन फोटोग्राफी
देशभर में फैशन इंडस्ट्री बहुत तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है। आजकल तमाम छोटे-बड़े शहरों में फैशन शोज और इस तरह के ईवेंट्स होते रहते हैं। देश-दुनिया में फैली फैशन इंडस्ट्री में फोटोग्राफर्स का बहत अहम योगदान है। अखबारों, मैग्जीन और तरह-तरह के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में फैशन ईवेंट्स से जुड़े जो भी ग्लैमरस फोटो आपको दिखते हैं वो एक्सपर्ट द्वारा शूट किए होते हैं।

इस तरह के काम के लिए बहुत एक्सपीरियंस फोटो आर्टिस्ट की जरूरत होती है। फैशन की दुनिया के तमाम बड़े ब्रांड और एक्सपर्ट अपने खुद के फोटो आर्टिस्ट रखते हैं। फैशन फोटोग्राफी के भी कई प्रकार होते हैं और यह अपने आप में एक स्पेशलाइज्ड फील्ड है। फैशन फोटोग्राफी एक आकर्षक और हाई-पे करियर है, हालांकि इसके लिए खासा अनुभव भी होना चाहिए।

वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी
अगर आपको नैचर से लगाव है और आप जंगलों के बीच घूमने-फिरने का शौक रखते हैं तो वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में आपके लिए अच्छे अवसर मौजूद हैं। यह फोटोग्राफी से जुड़ा एक ऐसा फील्ड है जिसमें खूब एडवेंचर और अपनी क्रिएटिविटी दिखाने के अवसर हैं, हालांकि यह बहुत ही धैर्य और कठिन काम भी है। निश्चित ही इसमें खतरे भी हैं क्योंकि आपका काम जंगलों और वन्यजीवों से जुड़ा है। तो अगर आपके पास फोटोग्राफी की टेक्निकल जानकारी है और आप कुछ क्रिएटिव करना चाहें तो आपके लिए वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी से बेहतर कोई दूसरा करियर नहीं हो सकता है।

स्पेशलाइज्ड फोटोग्राफी
अगर आप फोटोग्राफी में भी कुछ और स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं तो पोर्टेट फोटोग्राफी, लैंडस्केप फोटोग्राफी, फूड फोटोग्राफी, फारेंसिक फोटोग्राफी जैसे ऑपशंस भी चुन सकते हैं।
 
जरूरी स्किल्स
याद रखें कि फोटोग्राफी में शानदार टेक्निकल स्किल्स की जरूरत होती है। आप तभी अच्छे फोटो आर्टिस्ट बन सकते हैं जब आप इस फील्ड से जुड़े बेसिक्स अच्छे से जानते हों। एक फोटोग्राफर को फोटो कंपोजिशन की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए। उसे शटर स्पीड, लाइट एडजस्टमेंट, एपर्चर और फ्रेम्स आदि की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए।
 
कहां से करें कोर्स
देश-विदेश में फोटोग्राफी के अलग-अलग कोर्स संचालित करने वाले कई संस्थान हैं, जहां से सर्टिफिकेट डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम किए जा सकते हैं। ये कोर्स अलग-अलग अवधियों के होते हैं। डिग्री और डिप्लोमा कोर्स की अवधि लंबी होती है। वहीं सर्टिफिकेट कोर्स कम अवधि के होते हैं। कई इंस्टीट्यूट में स्पेशलाइज्ड शॉर्ट टर्म कोर्सेज भी कराए जाते हैं।

अलग-अलग संस्थानों में इस तरह के कोर्सेज की फीस 5 से 10 हजार से शुरू होती है। डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेस के नैचर के हिसाब से फीस 3-4 लाख रुपए तक हो सकती है। हालांकि फोटोग्राफी का कोर्स करने के दौरान आपको कैमरा, लैंस और दूसरे जरूरी इक्विपमेंट पर भी कुछ न कुछ खर्च आता है।
 
कैसे करें शुरुआत
फोटोग्राफी के किसी कोर्स को करने के बाद आप करियर की शुरुआत में या नौकरी मिलने से पहले किसी बड़े फोटोग्राफर या फोटो जर्नलिस्ट को असिस्ट कर सकते हैं। इन दिनों बहुत से लोग जैसे कि सेलिब्रिटीज, फैशन से जुड़े लोग या कंपनियां भी पोर्टफोलियो शूट करवाना चाहते हैं। इस तरह के फील्ड्स में काम करने वाले एक्सपर्ट्स के साथ जुड़कर आप बतौर ट्रेनी अपनी प्रैक्टिकल ट्रेनिंग हासिल कर सकते हैं।
 
सैलरी
प्रोफेशनल इंडस्ट्रीज में सैलरी और ग्रोथ पर नजर रखने वाली फर्म ग्लासडोर के अनुसार हमारे यहां एक फोटोग्राफर को औसतन 25 से 40 हजार प्रतिमाह की सैलरी मिल जाती है। सरकारी एजेंसियों में यह 50 से 60 हजार हो सकती है। करियर और जॉब्स की प्रमुख वेबसाइट इंडीड के आंकड़े भी इसी तरह के हैं। हालांकि अच्छा एक्सपीरियंस और फर्म के साथ काम करने के दौरान आपकी सैलरी सालाना 10 से 12 लाख तक भी पहुंच सकती है।
 
फ्रीलांसिंग
एक फ्रीलांस फोटो एक्सपर्ट के बतौर भी आप अच्छी इनकम हासिल कर सकते हैं। इसमें आपका काम और नेटवर्किंग जितने अच्छे होंगे आपकी इनकम भी वैसी ही होगी। ग्लासडोर जैसी वर्क और जॉब फर्म्स के आंकड़े बताते हैं कि हमारे यहां एक अच्छा फ्रीलांस फोटोग्राफर 60 से 70 हजार रुपए महीने तक कमा सकता है। अगर आप किसी नेशनल या इंटरनेशनल एजेंसी के साथ प्रोजेक्ट बेसिस पर काम करते हैं तो फ्रीलांसिंग में भी लाखों तक कमा सकते हैं।
 
ग्रोथ
हर फील्ड की ही तरह फोटोग्राफी के पेशे में भी अच्छी ग्रोथ की संभावनाएं मौजूद हैं। आज आपने देखा होगा कि तमाम छोटे शहरों में भी प्री-वेडिंग, वेडिंग आदि ईवेंट्स पर लोग फोटोशूट के लिए अच्छा बजट रखते हैं। तमाम बड़े शहरों में कई तरह के छोटे-बड़े ईवेंट्स होते रहते हैं, जहां प्रोफेशनल फोटो एक्सपर्टस काम करते हैं। अगर आप किसी मीडिया या न्यूज एजेंसी में रेग्यूलर बेसिस पर काम करते हैं तो अच्छे वर्क और रिजल्ट्स के आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी होती रहती है।

याद रखें कि किसी भी प्रोफेशनल फील्ड में हमेशा ही स्किलफुल लोगों की ही मांग रहती है। तो अगर आप फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं और क्रिएटिव जॉब या करियर की तलाश में हैं, तब निश्चित तौर पर फोटोग्राफी में आपके लिए बेहतरीन करियर ऑप्शंस हो सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

तुम्हें बाप की कसम है, अगर हम नेता बनें तो वोट मत देना

इश्क की खातिर की LoC पार, PoK के युवक से निकाह की ख्वाहिशमंद फातिमा गिरफ्तार

सुरक्षाबलों के लिए क्‍यों चुनौती बन रहे आतंकी, BSF अधिकारी ने दिया यह जवाब...

केजरीवाल को जिंदा जलाने की कोशिश, आप नेता भारद्वाज का सनसनीखेज आरोप

Dehradun : अल्पसंख्यक समुदाय के पुरुषों को फंसाने का डाला दबाव, आरोपी महिला पर मामला दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

विषय पर तुरंत बोलने की कला : जानिए Extempore प्रतियोगिता की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

अगला लेख