रेलवे में निकलेंगी बंपर भर्तियां, इतने हैं पद

Webdunia
बुधवार, 7 मार्च 2018 (10:40 IST)
नई दिल्ली। रेलवे में सभी श्रेणियों में 2.22 लाख से अधिक पद रिक्त पड़े होने से चिंतित संसद की एक समिति ने सरकार से रिक्त पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने की सिफारिश की है। लोकसभा में रेलवे संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे में रिक्त पदों के संबंध में समिति यह जानकर विस्मित है कि 1 अप्रैल 2017 की स्थिति के अनुसार सभी श्रेणियों में 14,69,715 पदों में से 2,22,509 पद रिक्त थे।



इसमें से समूह ‘ग’ एवं पूर्ववर्ती समूह घ श्रेणी में 2,20,137 पद और समूह ‘क’ में 1986 पद रिक्त थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल रेलवे सुरक्षा और अनुरक्षण वर्ग में 7,64,882 स्वीकृत पदों में 1,28,942 पद रिक्त हैं।  इसमें कह गया कि समिति समझती है कि रिक्त पदों को भरना एक सतत प्रक्रिया है तथा सहायक लोको पायलट एवं तकनीकीविद के पद के लिए 36,52 रिक्तियों और केंद्रीय वेतन आयोग मैट्रिक स्तर 1 से 7 में विभिन्न पदों के लिए 62,907 रिक्तियों के लिए दो अधिसूचनाएं प्रकाशित की गई है।

इसमें कहा गया है कि समिति का मत है कि इतनी बड़ी संख्या में रिक्त पदों के एकत्रित होने का मुख्य कारण लंबे समय से नियमित भर्ती नहीं करना है और वर्तमान कर्मचारियों को सामान्य ड्यूटी घंटों से अधिक कार्य के लिए प्रतिकर देना है।
 
रिपोर्ट के अनुसार समिति का मानना है कि रिक्त पदों को भरना न केवल रेलवे को सुचारू रूप से चलाने में एक महत्पूर्ण भूमिका निभा सकता है बल्कि इससे कार्यशील कर्मी भी सामान्य ड्यूटी से अधिक काम करने के दबाव से उबर पाएंगे। समिति मंत्रालय से यह दृढ़तापूर्वक सिफारिश करती है कि रिक्त पदों को भरने के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर लें, क्योंकि केवल सुरक्षा श्रेणी में 1 लाख से अधिक रिक्त पदों को होना रेलवे द्वारा सुरक्षित यात्रा करने पर स्पष्ट रूप से प्रभाव डाल रहा है।
 
दिल्ली पुलिस में खाली 12 हजार पद : दिल्ली पुलिस में कुल 12,032 पद खाली हैं जिनमें 7063 पद कांस्टेबलों के हैं। लोकसभा में उदित राज के प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने आज यह जानकारी दी। मंत्री ने दिल्ली पुलिस में खाली पदों का ब्यौरा पेश किया। इसके मुताबिक कुल 12032 पद खाली हैं। इनमें कांस्टेबल के 7063, हेड कांस्टेबल के 3279 पद, उप निरीक्षक के 1507 पद, निरीक्षक के 12, अतिरिक्त आयुक्त के 10 और संयुक्त पुलिस आयुक्त के तीन पद खाली हैं। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि देश में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के कुल 4843 पद अधिकृत हैं और फिलहाल 3905 आईपीएस अधिकारी पदासीन हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

समझिए भारत के किस राज्य में महिलाओं के लिए कितना है आरक्षण, समझिए हॉरिजॉन्टल-वर्टिकल रिजर्वेशन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और गूगल के वर्तमान संदर्भ में गुरु की प्रासंगिकता

Hustle Culture अब पुरानी बात! जानिए कैसे बदल रही है Work की Definition नई पीढ़ी के साथ

क्या आप भी शुभांशु शुक्ला की तरह एस्ट्रोनॉट बनना चाहते हैं, जानिए अंतरिक्ष में जाने के लिए किस डिग्री और योग्यता की है जरूरत

8 साल बाद रेलवे में आ रही हैं इस पद के लिए बंपर भर्तियां

अगला लेख