रिलायंस फाउंडेशन का प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा विषय पर 2 दिवसीय सम्मेलन

नई कार्यशैलियों और दृष्टिकोणों पर विस्तृत चर्चा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (15:18 IST)
•मुंबई में 'बिल्डिंग फ्लोरिशिंग फ्यूचर्स' सम्मेलन में 200 से अधिक विशेषज्ञ शामिल हुए
 
•'खेल-आधारित शिक्षा' पर विशेषज्ञों ने कई सुझाव दिए व अनुभव साझा किए
 
मुंबई। रिलायंस फाउंडेशन ने मुंबई में 'बिल्डिंग फ्लोरिशिंग फ्यूचर्स' नाम से एक सम्मेलन आयोजित किया है। इस 2 दिवसीय सम्मेलन में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के 200 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। 'प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा' क्षेत्र से जुड़े, देश-विदेश के इन विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने 'खेल-आधारित शिक्षा' पर अपने अनुभव साझा किए।
 
यह सम्मेलन मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (डीएआईएस) में आयोजित किया गया। 2 दिवसीय सम्मेलन में माता-पिता, शिक्षकों और समुदायों के विकास के लिए नई कार्यशैलियों और दृष्टिकोणों पर विस्तृत चर्चा की गई।
 
भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में 'प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा' को लोकप्रिय बनाने और जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसी दिशा में वक्ताओं और प्रतिभागियों के लिए 10 मास्टरक्लास, 15 इंटरैक्टिव लर्निंग स्टेशन और 30 स्पीकर सत्रों का आयोजन किया गया।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की निदेशक और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की वाइस चेयरपर्सन ईशा अंबानी ने सम्मेलन के सत्रों में गहरी रुचि दिखाई। कई विषयों पर उन्होंने विशेषज्ञों के साथ चर्चा की और विभिन्न लर्निंग स्टेशनों पर प्रतिभागियों के साथ हिस्सा लिया।
 
मेघालय सरकार के मुख्य सचिव व आईएएस संपत कुमार, द लर्निंग स्क्वायर की ऐनी वैन डैम, उम्मीद चाइल्ड डेवलेपमेंट सेंटर की डॉ. विभा कृष्णमूर्ति, यूनिसेफ से सुनीशा आहूजा और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में एनआईपीसीसीडी की ज्वॉइंट डायरेक्टर डॉ. रीता पटनायक मुख्य वक्ताओं में शामिल रहे।
 
सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. महेश बालसेकर, धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के डीन और सीईओ अभिमन्यु बसु और रिलायंस फाउंडेशन में एजुकेशन हेड डॉ. निलय रंजन जैसे विशेषज्ञों ने भी अपने अनुभव साझा किए।
 
2 दिवसीय सम्मेलन में शामिल आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों, नीति निर्माताओं और परोपकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नए विचारों और कार्यशैलियों पर चर्चा की। उन्होंने एनिमेटेड खेल-आधारित शिक्षा प्रदर्शनियों में भाग लिया। नीतियों और व्यवहार की बारीकियों पर गौर किया। साथ ही उन्होंने समग्र प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा की दिशा में देखभाल और क्रॉस-लर्निंग के लिए रणनीतियों पर चर्चा भी की।
 
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी के 'हैप्पी स्कूल, हैप्पी लर्नर्स' विजन से प्रेरित होकर रिलायंस फाउंडेशन स्कूलों और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक सीखने और सिखाने के लिए प्रेरक माहौल बनाते हैं, जो बेहतरीन भारतीय और अंतरराष्ट्रीय 'अर्ली चाइल्डहुड लर्निंग प्रैक्टिस' से प्रभावित होता है।
 
अपने अनुभव के आधार पर रिलायंस फाउंडेशन का दृष्टिकोण पूरे भारत में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा परिदृश्य को बदलने में मदद करना है। विशेष रूप से कम आय वाले और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के बच्चों को खेल-आधारित शिक्षा देने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की क्षमताओं को बढ़ाकर यह किया जा रहा है। निरंतर सहयोग और नवाचार आगे बढ़ने में मदद करते हैं।
 
विविध विचारों और बेहतर कार्यशैलियों के अनूठे आयोजन के साथ 'बिल्डिंग फ्लोरिशिंग फ्यूचर्स' सम्मेलन का उद्देश्य एक गतिशील मंच बनाना है, जहां अभ्यासकर्ता एक-दूसरे से सीखें, ईको सिस्टम के भीतर कार्रवाई योग्य नई रणनीतियों पर विचार करें ताकि भारत का प्रत्येक बच्चा अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग कर एक समृद्ध भविष्य की ओर कदम बढ़ा सके। 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर कटाक्ष, बोले- ट्यूटर बदलना बहुत जरूरी है...

Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में बोले PM ने किया ऐलान

आज हमने किसान भी खत्म कर दिया और जवान भी, मोदी साहब किसानों को देशद्रोही मत समझिए

Farmer Protest : 16 को देशभर में ट्रैक्टर मार्च, 18 दिसंबर को पंजाब में रेल रोको आंदोलन, एक दिन आगे बढ़ा दिल्ली चलो मार्च

H-1B Visa को लेकर चौंकाने वाली खबर, 50% तक की गिरावट, ट्रंप से पद ग्रहण से पहले टेंशन में क्यों भारतीय

सभी देखें

नवीनतम

भारत में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गूगल और NCERT की साझेदारी: यूट्यूब पर 29 भाषाओं में कंटेंट होगा उपलब्ध

विषय पर तुरंत बोलने की कला : जानिए Extempore प्रतियोगिता की तैयारी के महत्वपूर्ण टिप्स

अमेरिका में पढ़ रहे सबसे ज्‍यादा भारतीय छात्र, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची संख्‍या

जानें डिग्री से ज्यादा स्किल क्यों है जरूरी और एम्प्लॉयर कैसे बदल रहे भर्ती रुझान!

QS Global MBA Ranking : दुनिया के टॉप 100 संस्थानों की सूची जारी, भारत के ये Institute हैं शीर्ष पर

अगला लेख