JEE Main and Advanced exam : नए बोर्ड ने ली परीक्षा की जिम्मेदारी, 19 सदस्यीय जेएबी का गठन

Webdunia
सोमवार, 9 मई 2022 (17:42 IST)
नई दिल्ली। शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2022 और 2023 में आईआईटी, एनआईटी, अन्य केंद्र पोषित इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन एवं एडवांस परीक्षा के आयोजन के लिए नए 19 सदस्यी जेईई शीर्ष बोर्ड (जेएबी) का गठन किया है।
 
मंत्रालय से जारी एक अधिसूचना के अनुसार वर्ष 2022 और 2023 में जेईई मेन एवं एडवांस परीक्षा के सुचारु रूप से संचालन के लिए जेईई शीर्ष बोर्ड के पुनर्गठन का फैसला किया गया है। इसके अध्यक्ष आईआईटी मद्रास के पूर्व निदेशक प्रोफेसर भास्कर राममूर्ति होंगे। इसके सदस्यों में आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी जयपुर, आईआईटी राउरकेला, आईआईटी बेंगलुरु, आईआईटी नागपुर तथा आईआईटीडीएम कर्नूल के निदेशक शामिल होंगे।
 
बोर्ड के अन्य सदस्यों में कर्नाटक, गुजरात, बिहार एवं हरियाणा राज्य के प्रतिनिधि, एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधि, सीबीएसई के अध्यक्ष, एनआईसी के महानिदेशक, सी-डीएसी के महानिदेशक, शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव/संयुक्त सचिव और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के महानिदेशक शामिल होंगे।
 
अधिसूचना के अनुसार जेईई शीर्ष बोर्ड (जेएबी) का एक स्थायी सचिवालय होगा, जो राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। जेईई मेन परीक्षा के आयोजन के संदर्भ में नीतियां तथा नियम तय करने के लिए जेएबी अंतिम प्राधिकार होगा, जो जेईई एडवांस ग्रुप एवं उसके अध्यक्ष के साथ भी समन्वय करेगा।
 
शिक्षा मंत्रालय ने जेईई मेन और जेईई एडवांस की व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं बेहतर बनाने के लिए जेएबी का गठन किया है, जो पूर्व में काम कर रहे बोर्ड का स्थान लेगा। पिछले बोर्ड का कार्यकाल 31 मार्च 2022 को समाप्त हो गया था। गौरतलब है कि जेईई मेन परीक्षा का पहला चरण 20 जून से आयोजित होना है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोचिंग नहीं जा सकेंगे 16 साल से कम के बच्चे, मध्‍य प्रदेश में जारी हुए आदेश

CBSE Board Result 2024 : जानिए कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

यूजीसी प्रमुख बोले, सीयूईटी, स्नातक व नेट के लिए अंकों का सामान्यीकरण खत्म होगा

UP Board का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित, कैसे चेक करें रिजल्ट?

अगला लेख