पाकिस्तान की चैम्पियंस ट्रॉफी टीम में यूनिस नहीं

Webdunia
सोमवार, 1 अप्रैल 2013 (16:59 IST)
FILE
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए घोषित 30 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किया गया है, जिससे उनके एकदिवसीय करियर को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई है।

पैंतीस वर्षीय यूनिस को संभावित खिलाड़ियों में शामिल नहीं करने का चयनकर्ताओं का फैसला उनके वनडे करियर के खत्म होने का संकेत लगता है। यूनिस दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे श्रृंखला में जूझते नजर आए। वे पिछले साल से ही फार्म में नहीं हैं।

उन्होंने भारत में दिसंबर में वनडे श्रृंखला में एक अर्धशतक जड़ा था। इसके अलावा वे रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। चयनकर्ताओं ने सीनियर ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को भी टीम में शामिल नहीं किया है जो पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।

चयनकर्ताओं ने विकेटकीपर सरफराज अहमद की भी अनदेखी की है, हालांकि वे दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैचों में खेले थे। संभावित सूची में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है, इसमें विकेटकीपर रिजवान अहमद और तेज गेंदबाज इमरान खान भी शामिल हैं।

संभावित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है : नासिर जमशेद, मोहम्मद हफीज, इमरान फरहत, अहमद शहजाद, मिस्बाह उल हक, हरीश सोहेल, असफ शफीक, उमर अकमल, शोएब मलिक, उमेर अमीन, सोहेल तनवीर, हम्माद आजम, अजहर अली, शाहिद अफरीदी, असद अली, अनवर अली, जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, वहाब रियाज, उमर गुल, राहत अली, अहसान आदिल, इमरान खान, एजाज चीमा, यासिर अराफात, सैयद अजमल, अब्दुल रहमान, जुल्फिकार बाबर, कामरान अकमल और एम रिजवान। (भाषा)

Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत