आईपीएल में पाक खिलाड़ियों को 'नो एंट्री'

नीलाम होंगे कोच्चि के खिलाड़ी

Webdunia
शनिवार, 15 अक्टूबर 2011 (01:04 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के इस ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट में प्रवेश पर 'नो एंट्री' का बोर्ड लग गया है जबकि रद्द कर दी गई कोच्चि टस्कर्स की टीम के खिलाड़ी अगली नीलामी में उतारे जाएंगे।

संचालन परिषद की बैठक में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया क्योंकि यह मुद्दा बैठक के एजेंडे में नहीं था।दूसरी तरफ कोच्चि केखिलाड़ियों को अगली नीलामी में उतारने का भी फैसला किया गया। आईपीएल का पांचवां संस्करण अगले वर्ष चार अप्रैल से 27 मई तक नौ टीमों के साथ खेला जाएगा और इसका उद्घाटन मैच चेन्नई में होगा।

आईपीएल के नए अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि बैठक में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर कोई विचार-विमर्श नहीं किया गया। इस बारे में अंतिम फैसला नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी मालिक कर सकते हैं लेकिन सूत्रों का कहना है पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर नीलामी में इस बार भी कोई विचार नहीं किया जाएगा।

हालांकि शुक्ला ने पिछले कुछ दिनों में बार-बार कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए आईपीएल के रास्ते बंद नहीं हुए हैं लेकिन संचालन परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हो सका।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव संजय जगदाले ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अगली नीलामी की रूपरेखा तैयार करने. घरेलू विदेशी खिलाड़ियों का अनुपात, फ्रेंचाइजी मालिकों की आईपीएल में भूमिका तथा टूर्नामेंट के प्रारूप और खिलाड़ियों के नियमन के बारे में विचार-विमर्श अगली बैठक में किया जाएगा। इस बैठक की तारीखें अभी तय नहीं की गई है।

शुक्ला ने हाल में एक पाकिस्तानी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए प्रवेश के रास्ते बंद नहीं हुए हैं जिससे यह संभावना बन रही थी कि आईपीएल की संचालन परिषद बैठक में इस मुद्दे पर जरूर कोई फैसला किया जाएगा।

मगर सूत्रों के अनुसार बैठक में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मुद्दा ही एजेंडे में शामिल नहीं था, जिससे कि इस मामले पर कोई चर्चा होती।शुक्ला ने कहा था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खेलने या नहीं खेलने के बारे में कोई भी फैसला फ्रेंचाइजी टीमों को लेना है।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आईपीएल के पहले संस्करण में हिस्सा लिया था लेकिन नवंबर 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध टूट गए और इसके बाद अगले तीन संस्करणों में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए।

आईपीएल की पिछली नीलामी में हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ी शामिल थे लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने की जहमत नहीं उठाई।

बीसीसीआई की विज्ञप्ति में कहा गया है कि संचालन समिति की अगली बैठक में खिलाड़ियों से संबंधित नियमों और नीलामी की रूपरेखा के बारे में चर्चा की जाएगी। टूर्नामेंट के फार्मेट और ढांचे के बारे में संचालन परिषद ने मैनेजमेंट टीमों से कहा है कि वह कुछ विकल्प सामने लाए। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा