इंग्लैंड में भारतीय थके हुए थे-वाडेकर

Webdunia
गुरुवार, 25 अगस्त 2011 (18:40 IST)
पूर्व कप्तान अजित वाडेकर को लगता है कि इंग्लैंड के हाथों भारतीय क्रिकेट की टीम टेस्ट सिरीज में 0-4 से करारी हार थकान और तैयारियों की कमी का परिणाम है।

वाडेकर ने कहा, ‘‘उन्हें विश्व कप जीतने का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला। इसके तुरंत बाद आईपीएल हो गया फिर वेस्टइंडीज और अब इंग्लैंड दौरा। उनकी बॉडी लैंग्वेज बड़ी दयनीय थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें लगा कि दुनिया में नंबर एक होने से ही हम इंग्लैंड को हरा सकते हैं। इंग्लैंड काफी प्रतिबद्ध टीम लगी और उसने सिरीज की अच्छी तैयारी की थी।’’ वाडेकर की अगुवाई में ही भारत ने 1971 में इंग्लैंड में पहली टेस्ट सिरीज जीती थी। उन्होंने उस दौरे को याद करते हुए कहा कि तब टीम ने नौ अभ्यास मैच खेले थे जिनमें से आठ में उसे जीत मिली थी, जबकि वर्तमान टीम ने लॉर्ड्स में पहले टेस्ट मैच से पूर्व केवल एक अभ्यास मैच खेला था।

वाडेकर की अगुवाई में ही 1974 में भारत को 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि धोनी की टीम की तरह उनके पास अच्छी सलामी जोड़ी नहीं थी और उन्होंने पर्याप्त अभ्यास नहीं किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमने चार अभ्यास मैच खेले थे लेकिन अधिकतर बारिश से धुल गए थे। इसके अलावा हमारे पास नियमित सलामी जोड़ी भी नहीं थी।’’

वाडेकर ने कहा, ‘‘इस बार टीम दो बैच में गई। हमारे पास रणनीति तैयार करने और परिस्थितियों से तालमेल बैठाने का ज्यादा समय नहीं था। वीरेंद्र सहवाग (पहले दो टेस्ट में) की कमी खली। इसके अलावा चोटों ने भी परेशान किया जिनमें जहीर खान के चोटिल होने से काफी नुकसान हुआ।’’ (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई