इंडीज की जीत में सिमन्स, सैमुअल्स चमके

Webdunia
शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2011 (00:22 IST)
लेंडल सिमन्स के पहले शतक और मलरेन सैमुअल्स के आलराउंड प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बांग्लादेश 40 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट पर 298 रन बनाए।

' मैन आफ द मैच' चुने गए सलामी बल्लेबाज सिमन्स ने 124 गेंद पर दो छक्कों और आठ चौकों की मदद से 122 रन बनाए। उन्होंने एड्रियन बराथ (21) के साथ 67 और फिर मलरेन सैमुअल्स (71) के साथ 150 रन की साझेदारी की। बराथ को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण रिटायर होना पड़ा था।

बांग्लादेश शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर नईम इस्लाम (52), पूर्व कप्तान साकिब अल हसन (नाबाद 67) और इमुरूल कायेस (42) के उपयोगी योगदान के बावजूद सात विकेट पर 258 रन ही बना पाया। सैमुअल्स ने दस ओवर में 42 रन देकर दो विकेट भी लिए।

उनके अलावा रवि रामपाल और आंद्रे रसेल ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। नईम ने 82 गेंद की अपनी पारी के दौरान तमीम इकबाल (21) के साथ पहले विकेट के लिए 44 और कायेस के साथ 78 रन की साझेदारी की। लेकिन लगातार तीन ओवर में नईम, मोहम्मद अशरफुल और कायेस के विकेट गंवाने से बांग्लादेश दबाव में आ गया।

कप्तान मुशफिकर रहीम (21) भी अधिक देर तक नहीं टिक पाए। आलोक कपाली (20) ने साकिब का कुछ देर तक साथ दिया लेकिन रन रेट काफी बढ़ गया था और इंहीज की जीत औपचारिकता मात्र रह गई थी। साकिब ने 58 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।

सैमुअल्स भी इसी ओवर में आउट हो गए। उन्होंने 78 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और चार चौके लगाए। वेस्टइंडीज ने अंतिम आठ ओवर में 74 रन जोड़े जिसमें कीरोन पोलार्ड के 25 गेंद पर 41 रन डेरेन ब्रावो के 19 गेंद पर 20 रन शामिल हैं।

पहली बार वनडे श्रृंखला में कप्तानी कर रहे बांग्लादेश के मुशफिकर रहीम ने सात गेंदबाजों का उपयोग किया लेकिन इनमें से कोई भी सिमन्स और सैमुअल्स पर दबाव नहीं बना पाया।

ऑलराउंडर डेरेन सैमी के पेट खराब होने के कारण बाहर होने के बाद विकेटकीपर दिनेश रामदीन ने इस मैच में वेस्टइंडीज की अगुआई की। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी

पल्टन ने दी ईशान किशन को फेयरवेल पार्टी, क्या बोले कप्तान पंड्या (Video)

23 रन बनाकर आउट हुए वैभव, जापान के खिलाफ भी बल्ला खामोश (Video)

अपने जन्मदिन पर विंडीज टेस्ट कप्तान ब्रैथवेट ने तोड़ा सोबर्स का यह रिकॉर्ड