इयान बेल के टेस्‍ट क्रिकेट में 7000 रन

Webdunia
सोमवार, 28 जुलाई 2014 (22:25 IST)
FILE
साउथम्प्टन। गैरी बैलेंस (156) के बाद इयान बेल ने भी शतक ठोक डाला जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन चायकाल तक पांच विकेट पर 452 रन बनाकर विशाल स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिए।

बेल चायकाल तक 216 गेंदों में 16 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 133 रन बनाकर नाबाद थे और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट में 7000 रन पूरे कर लिए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले इंग्लैंड के 11वें बल्लेबाज बन गए। बेल के साथ चायकाल के समय इस मैच में पदार्पण करने वाले विकेटकीपर जोस बटलर 13 रन बनाकर नाबाद थे।

इंग्लैंड ने सुबह दो विकेट पर 247 रन से आगे खेलना शुरू किया। बैलेंस 104 और बेल 16 रन पर नाबाद थे। बैलेंस 288 गेंदों में 24 चौकों की मदद से 156 रन बनाकर लंच से पहले आउट हुए। लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 358 रन था।

बैलेंस का विकेट 355 के स्कोर पर गिरा। पार्टटाइम ऑफ स्पिनर रोहित शर्मा ने बैलेंस को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। बैलेंस और बेल ने तीसरे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की।

स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे सत्र में जो रूट (3) और मोईन अली (12) के विकेट लेकर भारत को कुछ राहत दी। भुवनेश्वर ने 34 ओवर में 93 रन पर दो विकेट लिए हैं जबकि मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। (वार्ता)

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल

गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच बनाने की आवाज हुई मुखर, क्या छोड़ेगें कोलकाता

मैच के बाद शाहरुख खान ने गौतम गंभीर को चूमा, भावुक नजर आए किंग खान

सिर्फ गौतम गंभीर ही नहीं पर्दे के पीछे इस खिलाड़ी का गुणगान किया कोलकाता के खिलाड़ियों ने

T20I World Cup से बाहर हुआ वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर, यह तेज गेंदबाज हुआ शामिल