ईसीबी के फैसले से भड़के पीटरसन

Webdunia
रविवार, 4 सितम्बर 2011 (21:15 IST)
स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के उन्हें जनवरी 2012 तक पूरी तरह आराम देने के फैसले से भड़क गए है और उन्होंने अपना विरोध जताते हुए कहा है कि वह हर प्रकार के अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते रहना चाहते हैं।

पीटरसन को भारत के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सिरीज से विश्राम दिया गया है लेकिन पीटरसन के हवाले से एक प्रमुख अखबार ने कहा इस महीने के अंत में मुझे वेस्टइंडीज के खिलाफ दो ट्‍वेंटी-20 मैच खेलने हैं और उसके बाद हमारी टीम तीन अक्टूबर को हम भारत के लिए रवाना होगी, जहां हमें पांच वनडे दौर एकमात्र ट्‍वेंट-20 मैच खेलना है। मैं भारत के खिलाफ सभी छह मैचों में खेलना पसंद करूंगा।

उन्होंने कहा आप कभी नहीं जानते कि आपको कब चोट लग सकती है या फिर आपका चयन पूरी तरह सुनिश्चित है लेकिन मैं हर मैच खेलना पसंद करूंगा। 31 वर्षीय पीटरसन ने कहा हालांकि मैं इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि इंग्लैंड आज नंबर वन टेस्ट टीम है और उसका सबसे बड़ा कारण यह है कि उसके खिलाडी जब आराम करना चाहें तो आराम कर सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी थकाऊ होता है1 और मेरी समझ में भारतीय टीम थककर टूटने के कगार पर आ गई है तभी उसकी आज ऐसी स्थिति हो गई है। उन्होंने कहा अगर शीर्ष खिलाड़ी क्रिकेट के तीनों फार्म को खेल रहे हों तो सबसे अधिक जिम्मेदारी उन पर ही आती है। शायद इसी लिए हम वनडे में अपना कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

पीटरसन ने नवंबर 2008 से अब तक 30 वनडे मैचों के दौरान केवल एक शतक और दो अर्द्धशतक बनाये हैं। हालांकि टेस्ट मैचों में उनका बल्ला जम कर रन उगल रहा है।

इससे पहले वनडे टीम के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भी भारतीय दौरे के लिए पीटरसन को टीम में शामिल किए जाने की पुष्टि करने से इनकार कर दिया था जबकि ईसीबी ने कांउटी टीम सरे और राष्ट्रीय टीम को पीटरसन को जनवरी 2012 तक किसी भी मैच में नहीं खेलाने की सलाह दी थी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका ने तीरंदाजी विश्व कप फाइनल में 5वां रजत पदक जीता, धीरज हारे

वाशिंगटन सुंदर न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में शामिल, किसका कटेगा पत्ता?

ट्रैविस हेड दूसरी बार बनेंगे पिता, नहीं खेलेंगे BGT से पहले पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज

केन विलियमसन खेलेंगे दूसरा टेस्ट? कप्तान टॉम लैथम ने दी जानकारी

वह दिन नदीम का था, पेरिस ओलंपिक भाला फेंक फाइनल पर बोले नीरज चोपड़ा