एंजेलो मैथ्यूज एशिया कप से बाहर

Webdunia
बुधवार, 14 मार्च 2012 (23:31 IST)
FILE
श्रीलंका को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को होने वाले 'करो या मरो' मुकाबले से पहले आज तगड़ा झटका लगा जब उसके ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज पिंडली की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।

मैथ्यूज ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सिरीज के अंतिम फाइनल और एशिया कप में भारत के खिलाफ मंगलवार को हुए मैच में नहीं खेले थे। श्रीलंका को इन दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। मैथ्यूज के स्थान पर अभी किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

श्रीलंका के कप्तान माहेला जयवर्द्धने ने कहा पिछले कुछ दिनों के दौरान मैथ्यूज की फिटनैस की जांच की गयी लेकिन वह खेलने की स्थिति में नहीं हैं, इसलिए हमने उन्हें स्वदेश भेजने का फैसला किया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सिरीज के लिए फिट होने की कोशिश करेंगे। चयनकर्ता मैथ्यूज के स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी के नाम की घोषणा करेंगे।

मैथ्यूज के बाहर होने से श्रीलंका की मुश्किलें बढ गयी हैं। चार बार की विजेता और गत उपविजेता श्रीलंका को एशिया कप फाइनल की होड़ में बने रहने के लिए गुरुवार को पाकिस्तान को हर हाल में हराना होगा। श्रीलंका के एक और ऑलराउंडर तिषारा परेरा भी त्रिकोणीय सिरीज के अंतिम लीग मुकाबले में पीठ में चोट लगी थी और उन्होंने तबसे कोई मैच नहीं खेला है।

भारत के खिलाफ पिछले मैच में श्रीलंका को लसित मलिंगा, मैथ्यूज और परेरा की कमी खली थी। इन गेंदबाजों की अनुपस्थिति में माहेला को कामचलाऊ गेंदबाजों तिलकरत्ने दिलशान और चामरा कपूगेदेरा से काम चलाना पड़ा था। मलिंगा के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

माहेला ने कहा मलिंगा चोट के बावजूद त्रिकोणीय सिरीज के अंतिम दो फाइनल में खेले थे लेकिन पिछले मैच में हमने उन्हें आराम दिया था। उन्होंने नेट पर कुछ गेंदबाजी की है। उनके खेलने के बारे में मैच से पहले की कोई फैसला किया जाएगा। (वार्ता)
Angelo-Mathews.jpg

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी

पल्टन ने दी ईशान किशन को फेयरवेल पार्टी, क्या बोले कप्तान पंड्या (Video)

23 रन बनाकर आउट हुए वैभव, जापान के खिलाफ भी बल्ला खामोश (Video)