एक भी पाक दर्शक मैच देखने नहीं आया

Webdunia
सोमवार, 12 नवंबर 2007 (14:01 IST)
पाकिस्तान में लागू आपातकाल के कारण भारत-पाक एक दिवसीय मैच को कानपुर में देखने एक भी दर्शक नहीं आया जबकि पहले 250 पाक दर्शकों के मैच देखने आने की सूचना थी।

पाकिस्तान के दर्शकों के आने की सूचना पर जिला और पुलिस प्रशासन ने खासे इंतजाम कर रखे थे। इनके रिपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में अलग से चौकी बनाई गई थी साथ ही मीडिया गैलरी के बगल में एक गैलरी भी सुरक्षित कर रखा गया था।

पुलिस प्रशासन की यह सारी तैयारियाँ धरी की धरी रह गयी कि कानपुर मैच देखने एक भी पाक दर्शक नहीं आया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव सब्बरबाज ने बताया कि पाकिस्तानी टीम के अलावा शहर में सात पाकिस्तानी नागरिक आए थे जो कि विभिन्न मीडिया एजेंसियों से जुड़े पत्रकार थे और इनके पास इपीआर वीजा था, जिसमें शहर में आमद की रिपोर्ट दर्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ती है।

उन्होंने कहा कि वैसे पुलिस प्रशासन सारे इंतजाम कर रखे थे और अगर पाक दर्शक आते तो उन्हें किसी तरह की परेशानी न होती।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या