एशिया कप की शुरुआत में पाक का मुकाबला बांग्लादेश से

Webdunia
शनिवार, 10 मार्च 2012 (15:55 IST)
एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 11वां सत्र रविवार से यहां शुरू होगा जिसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में अपने लचर प्रदर्शन को भुलाकर आत्मविश्वास, गौरव और लोकप्रियता हासिल करने की उम्मीद के साथ उतरेगी।

WD
FILE
मेजबान बांग्लादेश की टीम चार देशों के टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह टूर्नामेंट 22 मार्च को समाप्त होगा । बांग्लादेश ने पिछले साल चार एकदिवसीय श्रृंखलाएं खेलीं और उसे इसमें से एक में भी सफलता नहीं मिली। उसे जिम्बाब्वे के खिलाफ उसकी सरजमीं पर हुई पांच मैचों की श्रृंखला में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। उन्हें घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से भी 0-3 तथा वेस्टइंडीज से 1-2 से पराजय मिली।

मेजबान टीम टूर्नामेंट से पहले विवादों में घिरी हुई है क्योंकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों को किए गए भुगतान पर चिंता व्यक्त की और 24 घंटे के इंतजार के बाद ही उन्हें टीम का कप्तान चुना गया।

सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल को बोर्ड प्रमुख ने बाहर कर दिया और फिर उनसे फिटनेस साबित करने के लिए कहा गया जबकि उन्हें दो दिन पहले टीम डॉक्टर द्वारा फिट करार किया गया था। इसके बाद उन्हें फिर से टीम में चुन लिया गया।

इस बीच बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता और तमीम के चाचा अकरम खान ने बोर्ड अध्यक्ष के हस्तक्षेप करने पर पद छोड़ दिया। हालांकि इस युवा टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि बांग्लादेश अगर फॉर्म में हो तो वह कुछ भी कर सकता है और विश्व क्रिकेट की अन्य तीन प्रतिष्ठित टीमें इसे देखते हुए आत्ममुग्ध नहीं हो सकतीं।

वहीं पाकिस्तानी टीम नए कोच डेव व्हाटमोर के साथ अपने अभियान की शुरुआत जीत से करना चाहेगी। यह व्हाटमोर का टीम के साथ पहला दौरा होगा और वह भी पहले ही दौरे में प्रभाव डालने की उम्मीद करेंगे।

पाकिस्तान के लिए पिछला साल मिश्रित परिणामों वाला रहा जिसमें उसने वेस्इंडीज को 3-2 से, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश को 3-0 से तथा श्रीलंका को 4-1 से परास्त किया। उन्हें पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में इंग्लैंड से हालांकि 0-4 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

जब पिछले साल दिसंबर में उन्होंने बांग्लादेश का दौरा किया था तो उन्होंने सभी तीनों मैचों में मेजबान टीम को आसानी से परास्त कर दिया था जिसमें दो शेरे बांग्ला स्टेडियम में ही हुए थे।

भारतीय टीम 13 मार्च को अपने अभियान की शुरुआत करेगी और ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय श्रृंखला के निराशानजक परिणाम की भरपाई करने की कोशिश करेगी जिसमें उन्होंने आठ में से केवल तीन मैच अपने नाम किए।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेलने वाली टीम में महज कुछ ही बदलाव किए हैं और यूसुफ पठान तथा तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को टीम में शामिल किया गया है जबकि वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान और उमेश यादव को चोटों के कारण आराम दिया गया है। टूर्नामेंट में सचिन तेंडुलकर के रिकार्ड 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार भी खत्म हो सकता है। यह चैम्पियन बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला में यह उपलब्धि हासिल नहीं कर पाया था।

श्रीलंकाई टीम इस साल काफी अच्छा खेल रही है। इस साल के शुरू में वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में 2-3 से हार गए और हाल में ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुई त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में पहुंचे थे।

वर्ष 1984 में पहली बार आयोजित हुए एशिया कप में अब तक भारत ने पांच बार खिताब जीता है। श्रीलंका ने चार जबकि पाकिस्तान ने केवल एक बार ट्रॉफी हासिल की है।

टीमें इस प्रकार हैं-


बांग्लादेश- मुश्फिकर रहीम (कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुर रज्जाक, इनामुल हक, इलियास सन्नी, इमरूल कायेस, जाहुरूल इस्लाम, महमूदुल्लाह, मशरफी मुर्तजा, नासिर हुसैन, नजीमुद्दीन, नजमुल हुसैन, शफियुल इस्लाम, शहादत हुसैन, शकीब अल हसन, तमीम इकबाल।

पाकिस्तान- मिस्बाह उल हक (कप्तान), अब्दुर रहमान, एजाज चीमा, असद शफीक, अजहर अली, हम्माद आजम, मोहम्मद हफीज, नासिर जमशेद, सईद अजमल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), शाहिद अफरीदी, उमर अकमल, उमर गुल, वहाब रियाज, यूनिस खान। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार