ऑस्ट्रेलिया को हराएगी टीम इंडिया-श्रीकांत

Webdunia
शनिवार, 26 नवंबर 2011 (18:59 IST)
चयन समिति के प्रमुख कृष्णामाचारी श्रीकांत ने उम्मीद जताई कि शनिवार को चुनी गई भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराने का माद्दा रखती है।

श्रीकांत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘यदि आप मुझसे पूछें कि क्या यह टीम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हरा सकती है तो मैं हां में जवाब दूंगा। ईश्वर की कृपा रही तो हम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया का दौरा बेहतरीन होगा। दुआ करें कि यह टीम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराये जो हर भारतीय क्रिकेटर और क्रिकेटप्रेमी का सपना होता है।’’ उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं ने संतुलित टीम चुनी है, जिसमें खिलाड़ियों की फिटनेस को भी ध्यान में रखा गया है।

श्रीकांत ने कहा, ‘‘हमने संतुलित टीम चुनी है। हर पहलू को ध्यान में रखा गया है जिनमें फिटनेस और ऑस्ट्रेलिया के हालात शामिल हैं। हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज फॉर्म में हैं। हमारे पास हर तरह के गेंदबाज हैं। तेज गेंदबाज, मध्यम तेज गेंदबाज, स्विंग गेंदबाज और स्पिनर।’’

हरभजन सिंह की उपेक्षा के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कुछ नहीं कर सकते। खिलाड़ी अपना चयन स्वयं करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में दो से अधिक स्पिनरों की जरूरत नहीं है। प्रज्ञान ओझा और अश्विन अच्छा खेल रहे हैं।’’ (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या