क्रिकेट से दूर हैं इमरान खान

Webdunia
बुधवार, 7 नवंबर 2007 (09:44 IST)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान एक शीर्ष खेल चैनल के साथ हुए करार के बाद भी भारत-पाक एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला पर अपने विचार व्यक्त नहीं कर पा रहे हैं। वे आपातकाल के बाद से ही भूमिगत है।

इमरान के करीबी सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ द्वारा आपातकाल लागू करने के बाद कानून अनुपालन एजेंसियों की मंशा भाँपते हुए वे छिप गए हैं।

इमरान 1992 में विश्वकप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम के कप्तान थे। अब वे राजनीतिक पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख होने के साथ-साथ राष्ट्रीय एसेंबली के सदस्य भी हैं।

जियो स्पोर्ट्स पर एक शो के मेजबान हारुन राशिद ने कहा कि इमरान को सभी पाँच एकदिवसीय मैचों में विशेषज्ञ की भूमिका निभानी थी।

उन्हें इस्लामाबाद स्थित स्टूडियों में बैठकर पाँचों मैचों से पहले, बीच में और बाद में मैच का विश्लेषण करना थ ा।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या