गंभीर का वनडे सिरीज में खेलना संदिग्ध

Webdunia
सोमवार, 29 अगस्त 2011 (12:59 IST)
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के दौरान केविन पीटरसन का कैच पकड़ने की कोशिश करते समय सिर में चोट खा बैठे भारतीय ओपनर गौतम गंभीर की स्थिति में पिछले 10 दिनों में कोई सुधार न हो पाने कारण उनका एकमात्र टी-20 और वनडे सिरीज में खेलना संदिग्ध हो गया है।

गंभीर को सिर में लगी चोट के कारण देखने में दिक्कत पेश आ रही है। हालांकि एमआरआई स्कैन की रिपोर्ट के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन इसके बावजूद गंभीर की हालत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है जिसके कारण उनका वनडे सिरीज में खेल पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है।

टेस्ट सिरीज में इंग्लैंड के हाथों 0-4 से हार झेलने वाली भारतीय टीम अपने खिलाडियों की चोट से जूझ रही है। विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग, बल्लेबाज युवराज सिंह, तेज गेंदबाज जहीर खान और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह चोटिल होने के कारण पहले ही घर वापस लौट चुके हैं। अब गंभीर का भी इंग्लैंड दौरे के बीच से ही स्वदेश लौटना लगभग तय है।

हालांकि गंभीर का जब गत बुधवार को एहतियातन एमआरआई स्कैन किया गया था तो भारतीय टीम मैनेजर शिवलाल यादव ने कहा था कि गंभीर के वनडे सिरीज के पहले फिट हो जाने की उम्मीद है लेकिन वह अब तक फिट नहीं हो पाए हैं।

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन के साथ भी गत वर्ष चैंपियंस ट्रॉफी में कुछ ऐसा ही हुआ था। वह कैच पकड़ते समय मैदान पर सिर के बल गिर गए थे।

स्टेन के एमआरआई स्कैन में भी कुछ नहीं आया था लेकिन वह तीन-चार सप्ताह तक मैदान पर नहीं उतर पाए थे। गंभीर को देखकर भी यही लगता है कि वह शायद तीन चार हफ्तों तक न खेल पाएं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई