गिलक्रिस्ट का भारतीयों से आग्रह

ऑस्ट्रेलिया में पढ़ना जारी रखें

Webdunia
बुधवार, 10 जून 2009 (20:23 IST)
ऑस्ट्रेलिया में भारतीयों पर भले ही हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं लेकिन एडम गिलक्रिस्ट का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया अब भी विदेशी छात्रों के अच्छी जगह है और अधिकतर विश्वविद्यालय उनके लिए सुरक्षित हैं।

पूर्व विकेटकीपर और इंडियन प्रीमियर लीग में 2009 की चैंपियन डेक्कन चार्जर्स के कप्तान गिलक्रिस्ट ने कहा कि विदेशी छात्रों को ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने के लिए आना जारी रखना चाहिए।

गिलक्रिस्ट ने कहा पिछले दो साल से मैं ऑस्ट्रेलिया में वोलोनगोंग विश्वविद्यालय का एंबेसडर के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिसमें कि भारतीय छात्र भी हैं।

उन्होंने कहा वोलोनगोंग ऐसा स्थान है जो बहुसांस्कृतिक है तथा भारतीय छात्रों सहित अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों का तहेदिल से स्वागत करता है और मेरा मानना है कि वोलोनगोंग अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए ऑस्ट्रेलिया की खुली नीति का प्रतिनिधित्व करता है।

पिछले कुछ महीनों से भारतीय छात्रों को कथित रूप से नस्ली हमलों का शिकार होना पड़ रहा है। भारतीय एक छात्र के कोमा में चले जाने के बाद विरोध कर रहे हैं।

गिलक्रिस्ट ने हालाँकि कहा कि कैंपस में भारतीय छात्रों के साथ बातचीत से लगा कि वे ऑस्ट्रेलिया में खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने वोलोगोंग विश्वविद्यालय में कुछ समय बिताया और भारतीय छात्रों से मिला। उन सभी को वोलोगोंग में पढ़ना और वहाँ रहना अच्छा लगता है। मेरा मानना है कि यह अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए शानदार विकल्प है।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और भारत का क्रिकेट में शानदार खेल भावना का लंबा इतिहास रहा है। मैं व्यक्तिगत रूप से भारत के दौरे पर जाना पसंद करता हूँ और मुझे लगता है कि यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संपूर्ण परिदृश्य प्रदर्शित करता है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच