द्रविड़ का कैच छोड़ने के बाद सो नहीं सके सैमी

Webdunia
गुरुवार, 23 जून 2011 (15:02 IST)
वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतकवीर राहुल द्रविड़ का कैच उस समय छोड़ दिया था जब उन्होंने अपनी पारी बस शुरू ही की थी। सैमी को इस कैच छोड़ने का इतना पछतावा हुआ कि वह पूरी रात सो नहीं सके।

द्रविड़ के 112 रन की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 326 रन का लक्ष्य दिया। जब वह केवल छह रन पर थे जब सैमी ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया था।

सैमी ने कहा, ‘मैं मंगलवार को ठीक से सो नहीं पाया, क्योंकि मैंने कैच छोड़ दिया था।’ यह घटना पारी के छठवें ओवर की है जब भारतीय टीम का स्कोर एक विकेट पर 14 था और सैमी ने रवि रामपाल की गेंद पर दूसरे स्लिप में द्रविड़ के बल्ले से निकला आसान सा कैच टपका दिया।

सैमी ने द्रविड़ की शानदार पारी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘द्रविड़ ने 98 रन तक कोई भी पुल शॉट लगाने का प्रयास नहीं किया। इससे साफ होता है कि उन्हें ‘दीवार’ क्यों कहा जाता है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या