द. अफ्रीका बोर्ड प्रमुख की जान को खतरा!

Webdunia
शनिवार, 9 जुलाई 2011 (16:23 IST)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की मुहिम में जुटे इसके अध्यक्ष एमटूटेजेली एनयोका ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है।

एनयोका ने हांगकांग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वार्षिक आम बैठक में भाग लेने के बाद स्वदेश लौटने पर कहा कि दो सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि उनकी जान को खतरा है। हालांकि उन्होंने सूत्रों के नाम का खुलासा तो नहीं किया लेकिन कहा कि उनका संबंध देश की सरकारी संस्थाओं से है।

सीएसए अध्यक्ष ने 'द स्टार' से कहा हालांकि इस खतरे की स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन दो अलग-अलग सूत्रों ने मुझे बताया है कि मेरी जान को खतरा है। हांगकांग जाने से पहले ही मुझे इस बारे में बता दिया गया था और सुरक्षा कारणों से मेरे सामान की गहन तलाशी ली गई थी।

एनयोका ने कहा मुझे तब हैरानी हुई जब दो अलग-अलग सूत्रों ने इस बात की तस्दीक की। यह पूछने पर कि उनकी जान को खतरा क्यों है। एनयोका ने कहा मुझे लगता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरा अभियान इसका कारण है। उन्होंने कहा मुझे पता नहीं है कि यह खतरा कितना गंभीर है लेकिन मैं अपनी तरफ से एहतियात बरत रहा हूं।

एनयोका ने वित्तीय अनियमिततओं के खिलाफ सीएसए में लड़ाई छेड़ रखी है। बोर्ड ने उन्हें प्रमुख पद से हटा दिया था लेकिन अदालत के आदेश के बाद उन्हें फिर से बहाल कर दिया गया।

सीएसए का फारेंसिक ऑडिट किया जा रहा है और रिपोर्ट के इस महीने के अंत तक आने की संभावना है। एनयोका ने कहा कि वह अगस्त में फिर से सीएसए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा मैं अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं रहा हूं। मैं नहीं चाहता कि लोग मेरा समर्थन करें बल्कि मैं चाहता हूं कि वे उस काम का समर्थन करें जिसके लिए मैं लड़ रहा हूं। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या