पाक के लिए कड़े सुरक्षा के इंतजाम

Webdunia
बुधवार, 1 जुलाई 2009 (16:21 IST)
श्रीलंका दौरे पर पहु ँची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर हमले की आशंका को देखते हुए वहाँ की सरकार ने मेहमान टीम को अप्रत्याशित सुरक्षा प्रदान की है। सुरक्षा बलो के सै कड़ो ं जवान 24 घंटे मेहमान टीम की सुरक्षा में मुस्तैदी के साथ तैनात हैं।

पाकिस्तान टीम श्रीलंका में तीन टेस्ट, पाँच वनडे और एक ट्‍वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए यहाँ पहुँची है। मेजबान टीम सोमवार से यहाँ एक अभ्यास मैच खेल रही है और श्रीलंका की सरकार ने उनकी सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं।

गौरतलब है कि मार्च में श्रीलंकाई टीम पर पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें मेहमान टीम के कई खिलाड़ी घायल हो गए थे। ऐसे में श्रीलंकाई सरकार ने पाकिस्तान टीम पर वैसी किसी घटना को रोकने के लिए मेहमान टीम की सुरक्षा अभेद्य कर दी है।

मेहमान टीम हेवलोक पार्क में अभ्यास मैच खेल रही है। वहाँ के सुरक्षा अधिकारी लेहिसा डि सिल्वा चंद्रसेना ने कहा कि पाकिस्तान में हुए घटना के बाद श्रीलंका में यह पहली सिरीज खेली जा रही है।

यह पूछे जाने पर कि सरकार इतना ज्यादा भयभीत है क्योंकि जबकि लिट्टे के खिलाफ संघर्ष में भी यहाँ किसी विदेशी टीम पर हमला नहीं हुआ था? उन्होंने कहा कि हमें हमले से संबंध में कुछ रिपोर्ट मिली हैं, लेकिन हम आपके सामने उसके बारे में खुलासा नहीं कर सकते हैं। इसके बाद हमने खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं।

उधर श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने सिरीज के दौरान होने वाली इतनी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था और परिस्थितियों पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि मैचों के आयोजन का जिम्मा आयोजकों पर छोड़ देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दर्शकों को मैदान में लाने का सबसे अच्छा तरीका है कि एक शानदार सिरीज खेली जाए। आयोजकों और प्रायोजकों को इस बारे में मिल बैठकर बात करनी चाहिए।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाक के लिए हायब्रिड मॉडल नहीं होगा लागू

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने कहा, सिर्फ बुमराह, कोहली नहीं, पूरी टीम ही सुपरस्टार है

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुई शेफाली वर्मा क्या वनडे विश्वकप से पहले पा सकेंगी फॉर्म?

अंडर-19 एशिया कप: जापान को 180 रनों से रौंदकर पाकिस्तान ग्रुप में बना अव्वल

जय शाह के ICC प्रमुख बनने के बाद भी BCCI के अगले सचिव पर अब तक बना है सस्पेंस