पूर्व क्रिकेटरों से मिले पीसीबी अध्यक्ष अशरफ

Webdunia
बुधवार, 12 अक्टूबर 2011 (18:13 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष चौधरी जाका अशरफ ने इस हफ्ते अपना कार्यभार संभालने से पहले बुधवार को कुछ पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों के साथ बातचीत की।

पीसीबी के मुख्य संरक्षक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कल अशरफ को नया अध्यक्ष नियुक्त किया जो एजाज बट्‍ट की जगह लेंगे जिनका तीन साल का कार्यकाल पिछले हफ्ते संपन्न हो गया।

अशरफ ने राष्ट्रपति आसिफ जरदारी द्वारा दी गई नई जिम्मेदारी का अहसास करने के पहले प्रयास के तहत पूर्व टेस्ट बल्लेबाज बासित अली और कुछ अन्य खिलाड़ियों से बातचीत की जिसमें पाकिस्तानी स्पिनर मसूद अनवर शामिल है।

बासित उन क्रिकेटरों में शामिल हैं जिनके पूर्व अध्यक्ष के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते नहीं रहे और उन्हें पिछले साल राष्ट्रीय चयन समिति से हटा दिया गया था।

सार्वजनिक बैंक (जेडबीटीएल) के प्रमुख अशरफ राष्ट्रपति के करीबी मित्र हैं और सूत्रों ने खुलासा किया कि जरदारी द्वारा बाध्य किए जाने के बाद ही उन्हें इस पद पर हामी भरी।

अशरफ सत्ताधारी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की कार्यकारी समिति के वरिष्ठ सदस्य भी हैं और उन्होंने काफी सफल प्रशासक माना जाता है।

आईसीसी ने बट्‍ट, आमिर और आसिफ पर स्पॉट फिक्सिंग में लिप्त होने के लिए प्रतिबंध लगा दिया था जबकि अन्य खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए खेलना शुरू कर दिया था जिसमें से वहाब और फरहत अब भी संयुक्त अरब अमीरात में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए घोषित की गई टीम के सदस्य हैं। लेकिन पीसीबी अधिकारी ने कहा कि पिछले साल चार खिलाड़ियों की जांच हुई थी, जब मजीद ने सबसे पहले उनके नाम लिए थे।

अधिकारी ने कहा आईसीसी और यहां तक की मैट्रोपोलिटन पुलिस ने मजीद के दावों की जांच की क्योंकि उन्हें मजहर महमूद द्वारा आडियो और वीडियो बातचीत की रिकॉर्डिंग दी गई थी और उन्होंने पूरी जांच की थी, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों को पाक साफ करार किया था।

लंदन में मैट्रोपोलिटन पुलिस ने पिछले साल इंग्लैंड के दौरे के दौरान वहाब से कई घंटों तक पूछताछ की थी। पीसीबी अधिकारी ने यह भी साफ किया कि वे लंदन में चल रही सुनवाई पर करीब से नजर रखे हैं और उन्होंने अपने कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी को अदालत में कार्रवाई देखने के लिये भी भेजा है।

उन्होंने साथ ही कहा अगर जरूरत पड़ती है और अगर पीसीबी के लिए इसमें शामिल होना जरूरी होता है तो हम ऐसा करेंगे लेकिन अभी तक हम सिर्फ सुनवाई देख रहे हैं। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान की एक और धमाकेदार जीत, संयुक्त अरब अमीरात को 69 रनों से हराया

पहले टेस्ट के बाद आई ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ यह ऑलराउंडर

Under-19 एशिया कप: भारत ने जापान को 211 रनों से दी शिकस्त

ऑस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला खेलने पहुंची भारतीय महिला टीम का उड़ाया फैंस ने मजाक (Video)

पुजारा की पाठशाला से मिला एडिलेड जीतने का मंत्र, गुलाबी गेंद से इस समय बचना जरूरी