फ्लिंटॉफ की गाली का जवाब थे युवराज के 6 छक्के

Webdunia
FILE
युवराज सिंह सीमित  ओवरों के क्रिकेट में विश्व के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक हैं। युवराज ने टी 20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के लगाकर पूरी क्रिकेट दुनिया में खलबली मचा दी। युवराज ने कुछ प्रोग्राम में अपनी इस पारी के बार में बातें की थीं। 

सवाल ट्‍वेंटी-20 विश्वकप में स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने के संदर्भ में था। युवराज ने सार्वजनिक तौर पर सनसनीखेज खुलासा किया।

युवी ने बताया कि जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था, तब मुझे इंग्लैंड के मुंहजोर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने गाली बकी थी। मैं भी तैश में आ गया और मैंने भी गाली बक दी ताकि हिसाब बराबरी का हो। मेरा दिमाग भिन्ना रहा था।

गाली के इस आदान-प्रदान सामने गेंदबाजी करने आए स्टुअर्ट ब्रॉड। मैंने अपने भीतर का सारा गुस्सा ब्रॉड पर निकाल दिया। मैंने एक के बाद एक छक्के लगाए...

ब्रॉड की पहली गेंद पर मैंने मिड ऑन पर ऊँचा छक्का लगाया और फिर बैकवर्ड स्क्वेयर लेग, लांग ऑफ, बैकवर्ड प्वाइंट के ऊपर से, मिड विकेट पर तथा मिड ऑन पर छक्के जमाए।

और जब स्कोर बोर्ड पर 6 गेंदों पर 6 छक्के दिखाई दिए तो फ्लिंटॉफ की सूरत देखने लायक थी। ऐसा लग रहा था कि उनके चेहरे से सारा खून निचोड़ लिया गया हो।

 

मैंने आज तक ये बात किसी को नहीं बताई ‍थी कि इन 6 छक्कों के पीछे मेरी क्या खुन्नस थी। फ्लिंटॉफ द्वारा मैदान पर बकी गई गाली के बारे में भी मैंने किसी से जिक्र नहीं किया था। आप मेरे इन 6 छक्कों की वीडियो देखेंगे तो पता चल जाएगा कि मैं कितना गुस्से में था और मेरा चेहरा कितना तमतमाया हुआ था। मैं भला अंग्रेज की गाली कैसे सहन कर सकता था...

6 छक्कों की इतिहास : इसमें कोई दो मत नहीं कि युवराज सिंह ट्वेंटी-20 विश्वकप में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाकर इतिहास रचा था। ऐसा करने वाले वे पहले बल्लेबाज थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह दूसरा अवसर था, जबकि एक ओवर में 6 छक्के पड़े। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने वेस्टइंडीज में इसी साल खेले गए एकदिवसीय विश्वकप में सेंट कीट्स में हॉलैंड के डान वान बंज के एक ओवर में 6 छक्के जमाए थे।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जमाने का पहला कारनामा सर गैरी सोबर्स ने किया था, जबकि भारत के रवि शास्त्री ने बाद में इसे दोहराया था।

ट्वेंटी-20 विश्वकप में युवराज ने अपनी इस पारी के दौरान केवल 12 गेंद पर अर्धशतक पूरा करके एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था। वे सिर्फ ट्वेंटी-20 ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम गेंद पर अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए थे।   (वेबदुनिया न्यूज)
Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया