बल्लेबाजों की नाकामी भारी पड़ी:धोनी

Webdunia
सोमवार, 24 जनवरी 2011 (00:09 IST)
FILE
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाँचवा वनडे और सिरीज हारने का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ते हुए कहा कि बल्लेबाजों की नाकामयाबी टीम पर भारी पड़ी।

धोनी ने मैच के बाद कहा कि बल्लेबाजी के लिहाज से पूरी सिरीज ही निराशाजनक रही। गेंदबाज न केवल विकेट ले रहे थ े, बल्कि उपयोगी रन भी बना रहे थे। यह अच्छी पिच थी लेकिन हम लगातार विकेट गँवाते रहे। हम सभी खराब शॉट खेलकर आउट हुए।

भारतीय कप्तान ने शानदार 105 रन बनाने वाले यूसुफ पठान की जमकर सराहना करते हुए कहा कि वह ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बल्ले से निकली गेंद दुनिया की किसी भी क्रिकेट मैदान की बाउंड्री पार कर सकती है।

धोनी ने साथ ही कहा कि इस मैच से हमें सबसे बड़ ा सबक यह मिलता है कि आखिरी 10 ओवरों के लिए आपके पास कुछ विकेट होने चाहिए।

भारतीय उपमहाद्वीप अगले माह होने वाले विश्वकप के बारे में धोनी ने कहा कि वहाँ परिस्थितियाँ काफी अलग होंग ी, लेकिन इस सिरीज ने टीम को युवा बल्लेबाजों को आजमाने का एक अच्छा मौका दिया। भारत आखिरी वनडे 33 रन से और सिरीज 2-3 से हारा। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या