बांग्लादेश के प्रदर्शन से बशर खुश

बेहतर प्रदर्शन ही उज्जवल भविष्य का आधार

Webdunia
रविवार, 3 जून 2007 (18:37 IST)
बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने अपनी युवा टीम के उज्जवल भविष्य की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि क्रिकेट के धुरंधरों से भिड़ने के लिए उन्हें निरंतर अच्छे प्रदर्शन करने की जरूरत है।

बांग्लादेश को इस विश्व कप में कई उतार चढ़ावों का सामना करना पड़ा है। ग्रुप चरण के मैचों में उसने भारत को हराया और फिर सेमीफाइनल में स्थान बना चुके दक्षिण अफ्रीका को सुपर आठ में हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया।

इसके बाद उसने आयरलैंड से 54 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुँचने की रही सही संभावनाओं को धक्का लगा। बशर ने कहा कि अगर हम थोड़े निरंतर खेल का प्रदर्शन करते तो शायद स्थिति कुछ और होती।

मुझे अब भी लगता है कि युवा बांग्लादेशी टीम और कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी कुछ मुकाम हासिल करेंगे। उन्होंने कहा टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो भविष्य में स्टार क्रिकेटर बन सकते हैं। मोहम्मद अशरफुल बढ़िया क्रिकेट खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि वह लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे।

सकीबुल हसन को भी सबने देखा है इस समय वह बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने कहा हमारे टीम में तमिम इकबाल भी है जिसमें गेंदबाजों पर हावी होने की योग्यता है, हालाँकि वह ज्यादा रन नहीं बना सके हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या