बीसीसीआई विश्व क्रिकेट का दबंग नहीं

Webdunia
सोमवार, 17 अक्टूबर 2011 (20:34 IST)
दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट संस्था भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने इस बात से इनकार किया है कि भारतीय बोर्ड विश्व क्रिकेट का दबंग है।

श्रीनिवासन ने एक न्यूज चैनल से कहा विश्व क्रिकेट में हमारी भूमिका दबंग की नहीं है बल्कि इसके उलट हम अन्य सदस्य देशों की खुले दिल से मदद करते हैं। हम पर दबंगई का जो ठप्पा चस्पा हो गया है, उसे छुड़ाना मुश्किल है लेकिन यह सच्चाई नहीं है।

उन्होंने कहा बीसीसीआई केवल अपने हित में नहीं बल्कि क्रिकेट के हित में स्टैंड लेता है। हमने दुबई में आईसीसी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में अंपायर फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का मुद्दा इसलिए उठाया था, इंग्लैंड में सबने देखा था कि हॉट स्पाट से क्या समस्याएं हुई थी।

श्रीनिवासन ने कहा हमने हॉट स्पॉट फैसलों पर एक प्रस्तुति दी थी जिससे यह सिद्ध होता है कि हॉट स्पॉट में कई खामियां हैं। हम सदस्य देशों को यह समझाने में सफल रहे और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने डीआरएस को वैकल्पिक बनाने का फैसला किया।

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की शर्मनाक हार के लिए टीम के व्यस्त कार्यक्रम को जिम्मेदार मानने से इंकार करते हुए श्रीनिवासन ने कहा अगर हम इंग्लैंड में जीते होते तो कोई टीम के व्यस्त कार्यक्रम का मुद्दा नहीं उठाता। इस दौरे पर भाग्य हमारे साथ नहीं था।

उन्होंने कहा हमारे कई खिलाड़ी चोटिल हो गए थे। हमारे खिलाड़ी पेशेवर हैं और अपना बुरा भला खुद सोच सकते हैं। मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि हम अत्यधिक क्रिकेट खेल रहे हैं। फिर भी हम देखेंगे कि टीम के कार्यक्रम में कोई बदलाव किया जा सकता है या नहीं।

श्रीनिवासन ने साथ ही कहा कि भविष्य दौरा कार्यक्रम पहले ही तय हो चुका है। ऐसे में टीम के कार्यक्रम में बदलाव करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा आईपीएल और चैंपियंस लीग तो है ही लेकिन आईसीसी का भी एक टूर्नामेंट हर साल हो रहा है1 कुल मिलाकर टीम का वार्षिक कैलेंडर व्यस्त है। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

6,6,6,4,6 हार्दिक पंड्या बने तूफान एक्सप्रेस, 1 ओवर में ठोके 28 रन [VIDEO]

IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा