ब्रेयरली की टक्कर के कप्तान रहे हैं वॉन

Webdunia
बुधवार, 1 जुलाई 2009 (16:55 IST)
इंग्लैंड के पूर्व ओपनर और मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर ज्योफ्री बायकाट ने जल्द ही संन्यास लेने का ऐलान कर चुके पूर्व कप्तान माइकल वॉन को इंग्लैंड क े महानतम कप्तान कहे जाने वाले माइक ब्रेयरली की बराबरी वाला कप्तान बताया है।

बायकाट ने दैनिक द डेली टेलीग्राफ के अपने कॉलम में लिखा है कि वॉन इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं और उनकी तुलना ब्रेयरली से की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि मैं वॉन को ब्रेयरली की बराबरी में रखता हूँ। ये दोनों ही ऊपरी तौर पर आकर्षक व्यक्तित्व के धनी हैं, लेकिन वे अंदर से बेहद मजबूत शख्सियत के धनी हैं।

गौरतलब है कि वर्ष 2005 में इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में एशेज सिरीज में विजयी बनाने वाले वॉन को चंद दिनों बाद शुरू होने वाली आगामी एशेज श्रृंखला के लिए टीम में जगह ही नहीं मिली है। इससे निराश वॉन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के स्पष्ट संकेत दे दिए हैं।

बायकाट ने बतौर कप्तान वॉन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वे अपने साथी खिलाड़ियों को अच्छी तरह समझते थे। उन्हें इस बात का बखूबी एहसास होता था कि हरेक खिलाड़ी की जरूरत कुछ अलग होती है।

उन्होंने इसी का ध्यान रखते हुए अपनी कप्तानी में एंड्रयू फ्लिंटॉफ और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ियों को आक्रामक अंदाज में खेलने की छूट दी थी। इसी तरह जब मैं ब्रेयरली की कप्तानी में इंग्लैंड के लिए खेलता था, तो मुझे लगता था कि वे खिलाड़ियों को एक इकाई के रूप में संगठित करने में कितने सफल थे।

अपनी बेबाक बयानी के लिए मशहूर बायकाट ने कहा कि वॉन जब यार्कशायर काउंटी टीम के कप्तान थे तभी से वे उनके नेतृत्व कौशल के मुरीद बन गए थे। बाद में वॉन ने 51 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व करते हुए उसे कई यादगार सफलताएँ दिलाईं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाक के लिए हायब्रिड मॉडल नहीं होगा लागू

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने कहा, सिर्फ बुमराह, कोहली नहीं, पूरी टीम ही सुपरस्टार है

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुई शेफाली वर्मा क्या वनडे विश्वकप से पहले पा सकेंगी फॉर्म?

अंडर-19 एशिया कप: जापान को 180 रनों से रौंदकर पाकिस्तान ग्रुप में बना अव्वल

जय शाह के ICC प्रमुख बनने के बाद भी BCCI के अगले सचिव पर अब तक बना है सस्पेंस