भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया

भाषा
शनिवार, 30 अगस्त 2014 (18:25 IST)
नॉटिंघम। गेंदबाजों के कमाल के बाद बल्लेबाजों के धमाल से भारत ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। 
 
FILE

भारत ने रविचंद्रन अश्विन (39 रन पर तीन विकेट) के फिरकी के जादू की मदद से इंग्लैंड को 227 रन पर रोकने के बाद अंबाती रायुडू (नाबाद 64), अजिंक्य रहाणे (45), सुरेश रैना (42) और विराट कोहली (40) की उम्दा पारियों की मदद से सात ओवर शेष रहते चार विकेट पर 228 रन बनाकर मैच जीत लिया। रायुडू ने अपनी नाबाद पारी में 78 गेंद का सामना करते हुए छह चौके जड़े। रविंद्र जडेजा 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
 
इससे पहले जडेजा ने अश्विन का अच्छा साथ निभाते हुए 10 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट चटकाया जबकि रैना ने भी आठ ओवर में 37 रन देकर एक विकेट हासिल किया। मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और रायुडू को भी एक-एक विकेट मिला।
 
इंग्लैंड की ओर से कप्तान एलिस्टेयर कुक (44), एलेक्स हेल्स (42) और जोस बटलर (42) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे। निचले क्रम में जेम्स ट्रेडवेल ने 18 गेंद में 30 रन की पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
 
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत के लिए पारी की शुरूआत रहाणे और शिखर धवन की नई सलामी जोड़ी ने की क्योंकि रोहित शर्मा अंगुली में फ्रैक्चर के कारण दौरे से बाहर हो गए हैं। दोनों ने सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की लेकिन खराब फार्म से जूझ रहे धवन शुरूआत से ही परेशानी में दिखे। वे अंतत: 23 गेंद में 16 रन बनाने के बाद क्रिस वोक्स की गेंद को सीधे प्वाइंट पर खड़े इयोन मोर्गन के हाथों में खेल बैठे।
 
ये दोनों हालांकि जब भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा रहे थे तब रहाणे की एकाग्रता टूटी और वह स्टीव फिन की गेंद को थर्ड मैन की ओर खेलने की कोशिश में विकेटकीपर बटलर को कैच दे बैठे। उन्होंने 56 गेंद की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का मारा।
 
टेस्ट श्रृंखला में विफल रहने के बाद दूसरे वनडे में भी खाता खोलने में नाकाम रहे कोहली आज कुछ लय में दिखे। उन्होंने रायुडू के साथ मिलकर 23वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।
 
कोहली ने ट्रेडवेल पर चौका जड़ने के बाद स्टोक्स की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए लेकिन इसी ओवर में पैवेलियन लौट गए। उन्होंने 50 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का मारा। इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 120 रन था।
 
रायुडू को इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर रैना के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 14.5 ओवर में 87 रन जोड़कर भारत की जीत सुनिश्चित की। दोनों ने शुरूआत में स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी। रैना हालांकि जल्द ही अपने चिरपरिचित अंदाज में खेलने लगे। उन्होंने जो रूट पर लगातार दो चौके मारे।
 
रैना ने इसके बाद वोक्स पर दो चौके मारे जबकि रायुडू ने 38वें ओवर में फिन पर दो चौकों के साथ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। रायुडू ने फिन पर एक रन के साथ टीम के 200 रन भी पूरे किए। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थानी गेंदबाजी के आगे सुस्त हुई हैदराबादी बल्लेबाजी, बन पाए 175 रन

IPL 2024 राजस्थान ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

MS Dhoni अगले सीजन में लौट सकते हैं मैदान पर, कैफ ने बताया यह कारण

T20I World Cup के ब्रांड एंबेसेडर बने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी

T20I World Cup के लिए सुनील नारायण का इंतजार अब तक कर रही है वेस्टइंडीज