ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट में बल्लेबाज पीटर इनग्राम को गेंद को फुटबॉल की तरह किक मारते हुए रन आउट किया। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा नजारा देखने को न के बराबर मिलता है, जब कोई बल्लेबाज इतना नजदीकी रन लेने की कोशिश करे कि गेंदबाज उसे रन आउट कर पाए।
जॉनसन ने गेंद को फुटबॉल की तरह क्रॉस किक मारकर इनग्राम को रन आउट किया। देखिए इस अनोखे रन आउट का वीडियो।