मिस्बाह को कप्तान बनाने की माँग

Webdunia
रविवार, 23 जनवरी 2011 (17:21 IST)
पाकिस्तान के पूर्व दागी कप्तान सलमान बट ने क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को उपमहाद्वीप में अगले महीने शुरू हो रहे विश्वकप के लिए सीनियर बल्लेबाज मिस्बाह उल हक को कप्तान नियुक्त करने की सलाह दी है।

बट ने आक्रामक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को ‘अनभिज्ञ’ कप्तान करार दिया। बट के अलावा तेज गेंदबाजों मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर को स्प ॉट फिक्सिंग मामले में नतीजे के लिए पाँच फरवरी तक का इंतजार करना होगा।

बट ने ‘न्यूज वन’ चैनल से कहा कि यह लगभग वही टीम है जो टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में खेली थ ी, लेकिन हाल में जब वे टेस्ट मैच खेले तो यह पूरी तरह अलग टीम लगी और जब वे 50 ओवर का क्रिकेट खेल रहे हैं तो लग रहा है कि उन्हें नहीं पता कि किसी दिशा में जाना है।

उन्होंने कहा विश्वकप में टीम की कप्तानी के लिए मिस्बाह आदर्श व्यक्ति है। उसके बारे में सबसे अच्छी बात है कि वह संयमी है और आगे बढ़कर अगुआई करता है। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या