मुकुंद से शतक से जीती इंडिया रेड

Webdunia
मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011 (00:53 IST)
युवा बल्लेबाज अभिनव मुकुंद (127) के शानदार शतक की बदौलत इंडिया रेड ने एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी मैच में इंडिया ब्लू को यहां 15 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया।

कप्तान सुब्रमण्यम बद्रीनाथ (56) और मंदीप सिंह (50) के अर्द्धशतकों से इंडिया ब्लू ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 274 रन का मजबूत स्कोर बना लिया था लेकिल मुकंद के शतक और रिद्धिमान साहा (नाबाद 65) की शानदार पारी ने इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। इंडिया रेड ने 47.3 ओवर में पांच विकेट पर 275 रन बना लिए।

' मैन ऑफ द मैच' मुकुंद ने 133 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 127 रन बनाये जबकि साहा ने 80 गेंदों पर 65 रन की अपनी नाबाद पारी में तीन चौके जडे1 दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 127 रन की मैच विजयी साझीदारी हुई।

इंडिया ब्लू की ओर से प्रदीप सांगवान ने 61 रन पर तीन जबकि प्रज्ञान ओझा और इरफान पठान ने एक-एक विकेट लिए।
इससे पहले इंडिया ब्लू के शीर्षक्रम के लगभग हर बल्लेबाज ने रन बटोरे।

बद्रीनाथ ने 80 गेंदों पर 56 रन की पारी में चार चौके लगाए जबकि मंदीप ने 38 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और दो छक्के ठोंके। मनीष पांडे ने 48 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 43 रन बनाए।

आईपीएल स्टार पाल वलथाटी (36) और मुरली विजय (26) ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े वलथाटी ने 39 गेंदों की अपनी पारी में सात चौके लगाए। इंडिया ब्लू ने 78 के स्कोर पर विजय को और 98 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक (13) को गंवाया।

बद्रीनाथ और पांडे ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की मजबूत साझेदारी की लेकिन इसके बाद इंडिया ब्लू के विकेट बराबर गिरते रहे। मंदीप ने एक छोर संभाले रखा और वह अर्द्धशतक पूरा करने के बाद 49वें ओवर में जाकर आउट हुए। इरफान पठान ने 14 और प्रदीप सांगवान ने 16 रन बनाए।

इंडिया रेड की तरफ से भार्गव भट्ट ने 48 रन पर दो विकेट, पंकज सिंह ने 38 रन पर दो विकेट, पीयूष चावला ने 42 रन पर दो विकेट और जयदेव उनादकात ने 56 रन पर एक विकेट लिया। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

नागिन दुश्मनी, बांग्लादेश से हारा हुआ मैच 7 रनों से जीता श्रीलंका ने

प्रज्ञानानंदा, एरिगैसी, वैशाली सहित पांच भारतीय फिडे की शीर्ष प्रतियोगिता में भाग लेंगे

एशियाई महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में हांगकांग के खिलाफ अभियान शुरू करेगा मेजबान भारत

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर ने 22 की उम्र में लिया संन्यास, विराट-धोनी-सचिन से पैसों में कई आगे

1 विकेट से अफगानिस्तान को हराया नेपाल ने, बनाने थे सिर्फ 124 रन (Video Highlights)