वकार की जगह ले सकते हैं आकिब

Webdunia
मंगलवार, 23 अगस्त 2011 (22:46 IST)
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कोच पद से वकार यूनुस के गत सप्ताह अचानक इस्तीफा दे देने बाद से ही कोच पद के लिए आकिब का नाम जो र- शोर से लिया जा रहा है लेकिन पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट्ट के भारत से वापस आने पर ही अंतिम फैसला किया जाएगा।

उन्होंने कहा कोच पद के लिए आकिब की दावेदारी इसलिए भी मजबूत है कि उन्होंने पूर्व कोच वकार और इंतिखाब आलम के साथ बतौर सहायक कोच काम किया है। आकिब खिलाड़ियों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि अभी कुछ भी कहना कठिन है लेकिन आकिब को इस पद पर लाने के लिए अभी से लामबंदी की जा रही है।

पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मुदस्सर नजर ने भी कोच पद के लिए आकिब के नाम का समर्थन करते हुए कहा चाहे पाकिस्तानी कोच रहे या विदेशी मेरी समझ में जब तक वह अपने काम में सर्वश्रेष्ठ हैं, तब तक सब ठीक है।

मुदस्सर ने कहा हालांकि ऐसी हालत में हम विदेशी कोच को नियुक्त करने की सोच भी नहीं सकते क्योंकि पाकिस्तान में फिलहाल जैसे हालात हैं, उसमें तो अभी कोई पाकिस्तानी भी नहीं रहना चाहता तो यहां कोई विदेशी कैसे रहेगा।

उन्होंने कहा लेकिन मुझे आकिब पर पूरा भरोसा है। उन्हें यहां की कार्यप्रणाली का अच्छी तरह पता है। वह गत दस वर्षों से किसी न किसी रूप से क्रिकेट से जुडे रहे हैं। पीसीबी ने जिम्बाब्वे दौरे के ठीक पहले आकिब को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ज्यादा ध्यान देने के लिए सहायक कोच के पद से हटा दिया था। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई